बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

योगी सरकार ने बजट में अयोध्या के लिए खोला खजाना,लखनऊ में बनेगा एयरोसिटी

योगी सरकार ने  बजट में अयोध्या के लिए खोला खजाना,लखनऊ में बनेगा एयरोसिटी

लखनऊ- उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधानसभा में बजट प्रस्तुत पेश क‍िया.यूपी सरकार ने अयोध्या के लिए बजट का खजाना खोल दिया है.बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री  सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद यह शहर अब वैश्विक पर्यटन का केंद्र बन गया है.

यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अयोध्या के सर्वांगीण विकास के लिए बजट में 100 करोड़ रूपये का प्रावधान है.उन्होंने कहा कि अयोध्या के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इस दौरान सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहे. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए उत्तर प्रदेश का 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपए है. इसमें 24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएं लाई गई हैं. 

विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि  लखनऊ में दिल्ली की तर्ज पर एयरोसिटी का होगा निर्माण होगा. 1500 एकड़ में एयरोसिटी का विकास होगा.  फ्यूचर एनर्जी पर 4000 करोड़ का एमओयू हुआ है. इस योजना के तहत सेवेन स्टार होटल और अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा. 

Suggested News