बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पितरों के पिंडदान के साथ कर सकते हैं बिहार के इन प्रमुख स्थानों के दर्शन, पितृपक्ष मेले को लेकर पर्यटन विभाग ने जारी किया टूर पैकेज

पितरों के पिंडदान के साथ कर सकते हैं बिहार के इन प्रमुख स्थानों के दर्शन, पितृपक्ष मेले को लेकर पर्यटन विभाग ने जारी किया टूर पैकेज

GAYA :आगामी 17 पितरों के मोक्ष के लिए प्रसिद्ध धर्म नगरी गया में हर वर्ष के भाँति  इस वर्ष  भी  पितृपक्ष मेला का आयोजन किया जायेगा । इस मेला की  शुरूआत 17 सितंबर से की जायेगी।  गया में  पितरों की मोक्ष प्राप्ति के लिए पवित्र फल्गु नदी में पिंडदान करने की परंपरा सैकड़ों वर्षों से चलती आ रही हैं।  हर साल करीब लाखों की संख्या में  श्रद्धालु  यहां अपने पितरों के पिडदान  करने के लिए आते हैं।

अब इसी कड़ी में बिहार राज्य पर्यटन निगम ने  गया में पिंडदान करने आने वाले श्रद्धालुओं  के लिए पांच अलग-अलग टूर पैकेज जारी किया है। श्रद्धालु यदि चाहें तो पिंडदान करने के बाद बोधगया, नालंदा, राजगीर का भम्रण भी कर सकते हैं। गया में पिंडदान कराने के बाद बोधगया, राजगीर, नालंदा का भ्रमण भी कराया जाएगा। ये पैकेज एक रात और दो दिनों का होगा। पैकेज में ठहरने से लेकर आने-जाने, भोजन और पूजा के लिए पंडित और पूजन सामग्री समेत सभी सुविधाएं शामिल हैं।  प्रथम कैटेगरी में एक व्यक्ति का शुल्क 21,100 रुपये, दो व्यक्तियों का 21,700 और चार व्यक्तियों का 40,700 रुपये है। कैटेगरी टू में एक व्यक्ति का 19,950 रुपये, दो व्यक्ति 20,600 रुपये और चार व्यक्तियों का 38,500 रुपये शुल्क है। कैटेगरी थ्री में एक व्यक्ति का 18,850 रुपये, दो व्यक्तियों का 19,500 रुपये और चार व्यक्तियों का 36,250 रुपये शुल्क है।

इसी तरह पटना-पुनपुन और गया-पटना एक दिन का पैकेज तीन कैटेगरी हैं। कैटेगरी वन में एक व्यक्ति का शुल्क 16 हजार 650 रुपए है। दो व्यक्ति का 17 हजार 300 रुपए और चार व्यक्तियों का 30 हजार 650 रुपए है। कैटेगरी टू में एक व्यक्ति का शुल्क 15 हजार 550 रुपये, दो व्यक्तियों का 16 हाजर 200 रुपए और चार व्यक्तियों का 28 हजार 450 रुपए है। कैटेगरी थ्री में एक व्यक्ति का शुल्क 14 हजार 450 रुपए और दो व्यक्तियों का 15 हजार 100 रुपये व चार व्यक्तियों का 26 हजार 250 रुपए निर्धारित है।

एक दिन का गया के लिए पैकेज में एक व्यक्ति का 13 हजार 450 रुपये, दो व्यक्तियों का 14 हजार 150 रुपये और चार व्यक्तियों का 25 हजार 250 रुपये शुल्क है। दूसरी कैटेगरी में एक व्यक्ति का 12 हजार 400 रुपये, दो व्यक्तियों का 13 हजार 50 रुपये और चार व्यक्तियों का 23 हजार 50 रुपये है। कैटेगरी थ्री में एक व्यक्ति का 11 हजार 250 रुपये, दो व्यक्तियों का 11 हजार 950 रुपये और चार व्यक्तियों का 20 हजार 850 रुपए है।

गया का एक रात और दो दिन वाले पैकेज के कैटेगरी वन में एक व्यक्ति का शुल्क 20 हजार 400 रुपए, दो व्यक्तियों का 21 हजार 750 रुपए और चार व्यक्तियों का शुल्क 39 हजार 500 रुपए है। दूसरे कैटेगरी में एक व्यक्ति के लिए 18 हजार 200 रुपए, दो व्यक्तियों के लिए 19 हजार 550 रुपए और चार व्यक्तियों के लिए 35 हजार 100 रुपए है। तीसरे कैटेगरी में एक व्यक्ति का 16 हजार रुपए, दो व्यक्तियों का 17 हजार 300 रुपए और चार व्यक्तियों के लिए 30 हजार 650 रुपए है।

बता दे कि कुछ दिन पहले ही बिहार राज्य पर्यटन निगम द्वारा एक नया नियम बनाया गया था । इस नियम के मुताबिक कोई  श्रद्धालु  अगर विदेश में रह रहे है। और वे अपने पितरों के पिंडदान करने नही आ सकते । उन श्रद्धालुओं के लिए बिहार राज्य पर्यटन निगम के तरफ से  ई-पिंडदान की सुविधा भी दी गई थी । ई-पिंडदान के लिए 23 हजार रुपये का एक पैकेज बनाया गया था ।  जिसमें पिंडदान की सामग्री, पूजन सामग्री, ब्राह्मण का दक्षिणा और अन्य खर्च समाहित है।

REPORT - RITIK KUMAR

Editor's Picks