पटना में युवक को मारी गोली : युवक को बदमाशों ने घर से बुलाकर मारी दो गोली, पुलिस ने कहा - आपसी रंजिश

पटना में युवक को मारी गोली : युवक को बदमाशों ने घर से बुलाकर मारी दो गोली, पुलिस ने कहा - आपसी रंजिश

PATNA : राजधानी में एक बार फिर से अपराधियों का बेखौफ चेहरा देखने को मिला है। जहां गुरुवार की रात्रि करीब 09:20 बजे बुद्धा कॉलोनी थानान्तर्गत उत्तरी मंदिरी छक्कन टोला निवासी राजेश उर्फ बंगाली नामक व्यक्ति को अपराधियों ने दो गोलियां मारी है। घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कोतवाली बुद्धा कॉलोनी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई  एवं अनुसंधान में जुट गई है।

 बताया जाता है कि घायल युवक राजेश उर्फ बंगाली को अपराधियों ने पहले फोन पर कॉल कर घर से कुछ दूर बुलाया और हल्के बकझक के बाद उसे गोली मारी है। वहीं स्थानीय लोगों ने घायल को पटना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल आगे की करवाई मे जुटी है।

बताया जा रहा है कि घायल राजेश उर्फ बंगाली अवैध शराब का धंधेबाज है आपसी रंजिश में उसे गोलियों का शिकार बनाया गया है ,बुद्धा कॉलोनी थाने में घायल दो बार जेल जा चुका है वही पुलिस सूत्रों की माने तो घायल युवक राजेश पर गोली चलाने वाले अपराधी अजय राय की तलाश कर रही है

Find Us on Facebook

Trending News