गया में युवा कांग्रेस ने पकौड़े की दुकान खोलकर मनाया "राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस", कहा मोदी जी का अवतरण, युवाओं का भविष्य हरण

GAYA : भारतीय यूवा कांग्रेस गया इकाई के तत्वाधान मे "राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस" मनाते हुये पकौडा का दुकान खोल कर पढ़े लिखे बेरोजगार पकौडा छान कर बेचने का काम किया। कार्यक्रम का नेतृत्व यूवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विशाल कुमार ने किया। उनके साथ जिला उपाध्यक्ष मो शमीम आलम, मो मोजमिल, राहूल कुमार, आयुष सेठ, अभिषेक श्रीवास्तव, मुन्ना मांझी, मो आजलान,नीतीश कुमार, मो समद, सूरज कुमार आदि ने घंटो पकौडा छानने कर आम लोगो के बीच बेचने का काम किया।
कार्यक्रम मे शामिल बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्तता प्रो विजय कुमार मिठु , बाबूलाल प्रसाद सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, शिव कुमार चौरसिया, कमलेश चंद्रवंशी, रामजी सिंह, मौलाना आफताब खान, आदि ने कहा की देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी सत्ता मे आने से पहले प्रति वर्ष दो करोड़ बेरोजगार को रोजगार देने की बात विगत नौ वर्षो से जुमला साबित हुआ है। रोजगार के नाम पर मोदी सरकार बेरोजगार को पकौडा छान कर बेचने, चाय बेचने की बाते कर देश के बेरोजगार के जले शरीर पर नमक रगड्ने जैसा है।
नेताओ ने कहा की आज देश के सभी जिला मे यूवा कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस पर सरकार बेरोजगारी दूर कराने हेतु देश के यूवाओ के संघर्ष को तेज करने, सेना बहाली मे अग्निवीर की जगह पुरानी सिस्टम लागू कराने,आदि की मांग को बूलंद किया।
नेताओ ने कहा की विगत एक वर्ष से पहले से नौकरी मे बहाल लोगो को नियुक्ति पत्र बांट कर प्रधानमन्त्री चुनावी वर्ष मे दिखावा कर रहे है। आज यूवा कांग्रेस द्वारा खोली गई पकौडे की दुकान पर गया के हजारो लोग आये तथा बेरोजगार के हालात पर चिंता जताई।
गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट