गया में शराब पीने से हुई युवक की मौत, परिजनों ने जहर मिलाकर हत्या का लगाया आरोप, इलाके में मचा हड़कंप

GAYA:  गया के चेरकी थाना इलाके के प्रहंडा गांव में एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है। जहां एक युवक को शराब में जहर मिलाकर पिला दिया गया है। जिससे युवक की मौत हो गई है। इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

दरअसल, मृतक की पहचान प्रहांडा गांव निवासी 22 वर्षीय विशाल कुमार पिता ओम शंकर पासवान के रूप में की गई है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मामले की जानकारी चेरकी थाना को दिया। चेरकी थाना प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज करने से साफ इंकार कर दिया। मृतक के परिजनों ने आरोप है कि गांव का ही एक राहुल कुमार नामक युवक ने फोन कर विशाल को बुलाया और शराब पिलाने  में जहर मिलाकर पीला दी।

जिसके बाद विशाल के मूंह से झाग निकलने लगा था। वहीं परिजनों ने उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में ले जा रहा था। जहां रास्ते में ही युवक की मौत हो गई है। इस घटना के बाद मृतक के परिजन ने गांव के ही राहुल कुमार पर जहर पिलाने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है चेरकी थाना इलाके में धड़ल्ले से देशी शराब का कारोबार किया जा रहा है।

Nsmch

इस मामले में थाना प्रभारी ने मोबाइल पर बातचीत में बताया कि हमारे पास एक व्यक्ति का फोन आया था। उन्होंने कहा कि एक युवक का तबीयत खराब है उसी दौरान चेरकी थाना प्रभारी ने उसे अस्पताल में इलाज कराने की आदेश दिया था। थाना प्रभारी ने कहा कि हमें रविवार दोपहर को गांव के मुखिया के माध्यम से जानकारी मिली जिसके बाद चेरकी थाना की पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया है।हालांकि मृतक के परिजनों ने कहा कि अगर इंसाफ नहीं मिली और इस तरह के करनामामे करने वालों पर करवाई नहीं हुई तो हमलोग चेरकी मुख्य सड़क को जाम करेंगे।