गोली लगने से युवक की मौत, हत्या या आत्महत्या की उलझन में फंसी पुलिस
NALANDA : नगर थाना क्षेत्र के टिकुली पर मोहल्ले गोली से जख्मी युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी कट्टा और कीटनाशक दवा बरामद की है। मृतक की पहचान रामप्रवेश यादव के 35 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार है । युवक की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है कारणों पर सस्पेंस बना हुआ है।
रामप्रवेश यादव ने बताया कि उन्हें पड़ोस के रहने वाले एक युवक ने आकर बताया कि उनके बेटे को बिहार क्लब में गोली लग गई है।आनन फानन में वे लोग बिहार क्लब पहुँचे जहाँ देखा कि कुंदन कुमार खून से लथ पथ फर्श पर पड़ा हुआ है। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोली युवक के सीने में लगी थी जिस कारण मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।
परिजन अज्ञात बदमाशों पर गोली मार हत्या का आरोप लगा रहे हैं। हत्या क्यों और किसने की है। इस पर सस्पेंस बना हुआ है। युवक की मौत के बाद घर मे कोहराम मचा हुआ है। परिजनों की चीत्कार मोहल्ले में गूंज रही है।
नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द करा दिया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है । जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।