अहले सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया पटना, मार्निग वॉक के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या

PATNA : आज राजधानी पटना के अति सुरक्षित पॉस इलाका किदवईपुरी के लोगों की सुबह की शुरुआत गोलियों की तड़तड़ाहट के गुंज के साथ शुरु हुई। बुद्धा कॉलनी थाना क्षेत्र के किदवईपुरी में एक युवक की अहले सुबह अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि किदवईपुरी पार्क के समीप युवक टहल रहा था। उसी दौरान जैसे ही वह जयकुंज अपार्टमेंट के निकट पहुंचा अपराधियों ने उसपर अंधाधुंध फायरिंग की। युवक को एक गोली सर और एक पेट में लगी। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
सुबह का वक्त होने के कारण लोग पार्क और आसपास मार्निग वॉक कर रहे थे। गोली चलने की आवाज होते ही वहां अफरा-तफरी मच गई।
युवक की पहचान मंदिरी निवासी रवि राय के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि रवि का भी आपराधिक इतिहास रहा है। हालांकि पिछले कुछ समय से उसने अपराध की दुनिया से दूरी बना ली थी।
इधर घटना की सूचना मिलते ही बुद्धा कॉलनी थाना समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर पीएमसीएच भेज दिया।
बता दें कि अपराधियों ने घटना को जिस जगह अंजाम दिया है वह राजधानी का अति सुरक्षित इलाका है। घटनास्थल से दो-दो थाने बुद्धा कॉलनी और कोतवाली महज 500 मीटर की दूरी पर है।
अतिसुरक्षित इलाके में हुई इस घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल अपराधियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।
कुंदन की रिपोर्ट