गया में युवक की गोली मारकर हत्या,गैंगवार की आशंका,घटना के बाद लोगों में आक्रोश

गया  में अपराधी पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं. बेलगाम अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी .इस बार अपराधियों ने पिंटू पासवान नामक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी है.  इस मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है. हत्या के मोटिव को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.पिंटू पासवान की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.वहीं लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है.बता दें बुनियादगंज थाना इलाके में अपराधी तत्वों की सक्रियता ज्यादा है.इसी बीच एक और हत्या हो जाने से लोगों में गुस्सा है.

गया के गांधीनगर निवासी पिंटू पासवान की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी, मृतक का शव  बधार से शुक्रवार को बरामद हुआ है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है, परिजनों ने सड़क जाम कर दिया.  मौके पर पहुंचे डीएसपी कुमार वैभव ने बताया की पुलिस मामले की जांच कर रही है लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है जल्दी अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.वहीं पुलिस घटना के पीछे गैंगवार की आशंका जता रही है. पुलिस के अनुसार पिंटू पासवान पर आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं.कुछ माह पहले हीं वह जेल से छूट कर घर आया था.

पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं.बताया जा रहा है कि युवक रोत से हीं गायब था.सुबह उसका शव बरामद हुआ.

Nsmch