बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

RRB Exam: पटना के आरआरबी परीक्षा केंद्र पर हंगामा, जानें किस कारण परीक्षा रद्द

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की CEN-03/2024 परीक्षा के पहले दिन पटना के आराध्या परीक्षा केंद्र पर तकनीकी कारणों से परीक्षा रद्द कर दी गई। देरी के विरोध में अभ्यर्थियों ने परीक्षा में शामिल होने से इनकार किया। यह परीक्षा 7951 पदों की भर्ती के लिए आयोजित ह

RRB Exam: पटना के आरआरबी परीक्षा केंद्र पर हंगामा, जानें किस कारण परीक्षा रद्द

RRB Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा 16 से 18 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने वाली CEN-03/2024 परीक्षा के पहले दिन पटना के आराध्या परीक्षा केंद्र (40111) पर तकनीकी कारणों से परीक्षा रद्द कर दी गई। इस परीक्षा के माध्यम से रेलवे में 7951 पदों पर भर्ती की जानी है, जिसमें जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट (DMS), केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA) जैसे पद शामिल हैं।

पहली पाली की परीक्षा देशभर में सुबह 9 बजे शुरू होनी थी, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के चलते इसे 10:15 बजे शुरू किया गया। पटना के सभी 29 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांति पूर्वक जारी रही, लेकिन आराध्या परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों ने देरी के विरोध में परीक्षा में शामिल होने से इनकार कर दिया।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि अभ्यर्थियों के विरोध के कारण इस केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई। हालांकि, परीक्षा को दोबारा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, और यह एक सप्ताह के भीतर कराई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित हो रही है। अगस्त 2024 में आवेदन प्रक्रिया पूरी की गई थी। पटना के अन्य केंद्रों पर परीक्षा सामान्य रूप से जारी रही। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

Editor's Picks