PATNA: राजधानी में पटना पुलिस पर हमले का मुख्य आरोपी संजीत पासवान उर्फ चवन्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली थाने की पुलिस ने चवन्नी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ जारी है। जिसमें कई लोगों के नाम सामने आए हैं। जिसमें मनोज और सूरज शामिल है। 3 साल के नाबालिग बच्ची के अपहरण मामले में अन्य 4 की गिरफ्तारी हुई है। जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल है।
पटना पुलिस ने इस मामले में कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी की है। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची अपहरण मामले सहित स्मैक का तस्कर संजीत पासवान उर्फ चवन्नी पुलिस पर हमले के बाद अपना इलाज छिप कर गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल में करवा रहा था। जिसकी भनक पुलिस को लगी और चवन्नी को धर लिया है। नाटकीय ढंग से पुलिस ने जाल बिछा कुख्यात संजीत पासवान उर्फ चवन्निया को किया गिरफ्तार।
कोतवाली थाना क्षेत्र के कमला नेहरु नगर इलाके में रविवार की देर रात छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों के सहयोग से पत्थर बाजी कर फरार हो गया था। संजीत पासवान उर्फ चवन्नी कई मामलों का आरोपित है। दरअसल बीते 8 नवंबर को 3 साल की बच्ची के अपहरण का मामला कोतवाली थाने में दर्ज कराया गया था।
जिसे ढूंढने के लिए कोतवाली लॉ एंड आर्डर पीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद में टीम का गठन किया और इसी क्रम में छापेमारी के लिए तीन थानों की पुलिस के साथ कोतवाली थाने की पुलिस कमला नेहरू नगर पहुंची थी। जहां पुलिस टीम पर हमला कर मुख्य आरोपित संजीत पासवान उर्फ चवन्नी को स्थानीय महिलाओं और पुरुषों के सहयोग से फरार करवा दिया गया था। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने पुलिस पर हमला करने को लेकर प्राथमिक की दर्ज की है। फिलहाल मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट