बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: पाटलीग्राम बिल्डर्स के 'महिला-पुरूष' डायरेक्टर होंगे गिरफ्तार, RERA चेयरमैन ने पटना SSP को दिया यह निर्देश

रेरा बिहार ने पाटलीग्राम बिल्डर्स प्रा. लि. के निदेशक प्रभात कुमार रंजन और प्रिया कुमारी की गिरफ्तारीके निर्देश दिए हैं. बेंच ने कहा है कि अरेस्ट वारंट को निष्पादित करें, ताकि अगली सुनवाई 21 नवंबर, 2024 को उन्हें पेश किया जा सके

Bihar News, बिहार समाचार, पाटलीग्राम बिल्डर्स, directors of Patligram Builders, RERA Chairman, Patna SSP

Bihar News: बिहार भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) ने पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक को निदेश दिया है कि वे पाटलीग्राम बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों प्रभात कुमार रंजन और प्रिया कुमारी के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को निष्पादित करें, ताकि मामले की अगली सुनवाई 21 नवंबर, 2024 को उन्हें पेश किया जा सके। यह निदेश रेरा बिहार के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह एवं सदस्य एस डी झा की खंड पीठ ने एक एक्जक्यूसन वाद की सुनवाई के दौरान दिया. 

यह वाद रेणु देवी और वीरेंद्र सिंह द्वारा दायर किया गया था. क्यूंकि प्रमोटर द्वारा परियोजना पूरी न करने के कारण उन्होंने प्रमोटर को 16 लाख रुपये किये गए भुगतान को सूद सहित वापस माँगा था। इस मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी करने का निर्देश डबल बेंच ने 14 अगस्त, 2024 को प्राधिकरण द्वारा फरवरी 2023 में जारी उस आदेश का पालन न करने के लिए दिया था। उक्त तिथि पर प्रमोटर की ओर से कोई भी उपस्थित नहीं हुआ था। प्राधिकरण ने अपने 2023 के आदेश में प्रमोटर को शिकायतकर्ताओं को ब्याज सहित राशि वापस करने का निर्देश दिया था, क्योंकि प्रमोटर परियोजना को पूरा करने में विफल रहा था और उसने यह तथ्य भी छिपाया था कि जिस भूमि पर भवन का निर्माण किया जाना था, वह विवादित थी।

खंड पीठ ने इससे पहले 14 अगस्त 2024 को मामले की सुनवाई करते हुए प्रमोटर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का निर्देश दिया था, क्योंकि 14.2.2023 के आदेश का पालन नहीं किया गया और गैर-अनुपालन का कारण बताने के लिए प्रमोटर की ओर से कोई भी उपस्थित नहीं हुआ। मामले की अगली सुनवाई 18.9.2024 को प्रमोटर के वकील मामले में पेश हुए और पैसे वापसी के लिए दो सप्ताह का समय मांगा। बेंच ने समय दिया और 7 अक्टूबर, 2024  की तारीख तय की जब प्रमोटर के वकील ने सूचित किया कि चिकित्सा कारणों से अनुपालन नहीं किया गया और एक सप्ताह का समय मांगा। फिर से समय दिया गया लेकिन अनुपालन नहीं हुआ। 16 अक्टूबर 2024 को सुनवाई की तिथि पर प्रमोटर के वकील ने आदेश के अनुपालन के लिए फिर से समय मांगा, जिसे बेंच ने ठुकरा दिया और गिरफ्तारी के वारंट को निष्पादित करने के लिए पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक अनुस्मारक (रिमाइंडर) जारी करने का निर्देश दिया।

Editor's Picks