Bihar Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 114वीं बार मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। बीजेपी कार्यालय में मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए बीजेपी के सभी दिग्गज नेता एकत्रित हुए। वहीं मन की बात कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित कई नेता शामिल हुई। वहीं मन की बात कार्यक्रम खत्म होने के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर जमकर निशाना साधा। दरअसल, बीते दिन राजद सुप्रीमो ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने 32 बार बिहार बलात्कार शब्द का इस्तेमाल किया था। जिसको लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज है। एनडीए के नेता लगातार लालू यादव पर हमला बोल रहे हैं।
इसी बीच डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव के ट्विट पर पलटवार किया है। ये लोकतंत्र है और लोकतंत्र में अपनी बात सब रखते हैं। लालू जी को याद करना चाहिए कि 15 साल जो उनका राज था उसमें तो कोई शासन ही नहीं था। आईएएस ऑफिसर की पत्नी तक सुरक्षित नहीं होती थी। वह राज लालू जी चलाते थे, उनको तो बोलने का कोई नैतिक अधिकार ही नहीं है। वहीं जब उनसे पूछा गया कि तेजस्वी यादव विदेश में हैं तो सम्राट चौधरी ने कहा कि ये लोग विदेश घूमने वाले हैं ये लोग देश में नहीं रहते।
सम्राट चौधरी ने कहा कि, आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 वर्षों से मन की बात के माध्यम से दुनिया को कैसे भारत से जोड़ा, मेकिंग इंडिया का सपना कैसे पूरा किया। लोकल का स्वर को कैसे आगे बढ़ने का काम किया। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विरासत को कैसे दुनिया से जोड़ने का काम किया। यह सारे चीजों के लिए मैं देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद करता हूं।
बता दें कि, नेपाल में हुई भारी बारिश के बाद बिहार के कई जिले बाढ़ग्रस्त हो गए हैं। कोसी बराज और गंडक बराज उफान पर है। ऐसे में बाढ़ की स्तिथि को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि, आज सुबह सूचना मिली है, थोड़ा राहत है कि नेपाल से आने वाला पानी घट रहा है। लेकिन पूरी तरह सरकार मुस्तैदी के साथ सारे तटबंध को देख रही है। लगातार मुख्यमंत्री के निर्देश पर समीक्षा भी हो रही है और रात भर लोग पेट्रोलिंग कर रहे हैं। सभी बांध पर पेट्रोलिंग कर रहे हैं और आम लोगों से भी हम लोगों ने आग्रह किया है माइकल के माध्यम से की बांध के अंदर चले आए। बांध पर खतरा न हो इसकी पूरी समुचित व्यवस्था सरकार के लेवल पर की जाती है।
पटना से वंदना की रिपोर्ट