NEW DELHI : नई दिल्ली के पूर्व सीएम व आम आदमी पार्टी के संयोजक ने सीएम आवास को खाली कर दिया है। आज वह अपने पूरे परिवारके साथ लुटियंस जोन में स्थित अपने नए पते मंडी हाउस के पास 5, फिरोजशाह रोड स्थित पार्टी के सदस्य अशोक मित्तल के आधिकारिक आवास पर जाने के लिए पुराना आवास छोड़कर चले गए हैं।
पत्नी ने सौंपी चाबियां
इससे पहले केजरीवाल परिवार को उनके पुराने घर के कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई, पूर्व सीएम ने भावपूर्ण तरीके से उन्हें गले लगाया। उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आवास की चाबियां एक अधिकारी को सौंपी।
आप का कहना है, अब जब तक जनता की अदालत में जनता उनकी ईमानदारी पर मुहर लगाकर उन्हें फिर से मुख्यमंत्री नहीं बनाती तब तक अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री आवास में नहीं रहेंगे। इससे पहले गुरुवार को आप मुख्यालय में दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि केजरीवाल शुक्रवार को आधिकारिक मुख्यमंत्री आवास खाली करेंगे। कई सांसदों, विधायकों और मंत्रियों सहित दिल्लीभर के समर्थकों ने उन्हें अपने घर में रहने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन केजरीवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र नई दिल्ली में ही रहने का फैसला किया है।
विवादों से भरा रहा है सीएम आवास
भले ही केजरीवाल ने सीएम आवास खाली कर दिया है, लेकिन इस आवास को लेकर कई विवाद भी जुड़े रहे हैं। जिसमें करोड़ों रुपए खर्च कर आवास की मरम्मत कराने से लेकर कुछ महीने पहले पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट की घटना शामिल है।