LATEST NEWS

UP NEWS: धूमधाम से मनाया गया हयात हॉस्पिटल का 26वां वर्षगांठ, गरीबों के लिए जन सुविधा कार्ड को भी लॉन्च किया गया

UP NEWS: धूमधाम से मनाया गया हयात हॉस्पिटल का 26वां वर्षगांठ, गरीबों के लिए जन सुविधा कार्ड को भी लॉन्च किया गया

लखनऊ: हयात हॉस्पिटल के 26 साल पूरे होने पर धूमधाम से 26वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर हयात हॉस्पिटल ने जन सुविधा कार्ड का भी शुभारंभ किया इस कार्ड की कीमत मात्र 50 रुपये है। जिससे गरीबों को बेहतर इलाज मिल सके। 10 फरवरी 1999 में हयात हॉस्पिटल की नींव रखी गई थी। जिसमें नींव रखने का जो मकसद था वह यह था कि लोगों की स्वास्थ्य की देखभाल कर सके उसी के लिए आज हम लोगों ने 26वें स्थापना दिवस को एक पर्व के रूप में मनाया। 


हयात हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डॉक्टर मेराज ने बताया हम लोग कोशिश करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कैसे फायदा पहुंचाएं। उसी की तर्ज पर हम लोगों ने आज जन सेवा स्वास्थ्य वार्ड का शुभारंभ किया है हम लोगों ने जन सेवा स्वास्थ्य वार्ड का एक छोटा सा कार्ड बनाया है इसका नाम जन स्वास्थ्य कार्ड है इस कार्ड का लाभ गरीब तबके के लोग उठा सकते हैं। जैसा कि आप लोगों को पता है कि सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना चलाई जा रही है इस योजना का लाभ हर कोई नहीं ले पा रहा है। 


इस कार्ड के जरिए गरीबों का अच्छा और बेहतर इलाज हो सकेगा अच्छी सुविधा मिल सकेंगी। उनका कोई बेड चार्ज नहीं होगा जांच पर भी विशेष छोड़ दी जाएगी। कार्ड के जरिए दवाओं पर भी 25 से 30 परसेंट की छूट मिल सकेगी ओपीडी की सेवा पूरी तरह से फ्री रहेगी। कार्ड धारकों के लिए हयात हॉस्पिटल की सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।


हम लोगों ने इसमें जिन कैटेगरी के लोगों को चुना है। हमारी 30 लोगों की एक सामुदायिक टीम है जो गांव गांव में घर-घर में जाकर हमारे जन सुविधा कार्ड के लिए लोगों को चिन्हित करेगी। इस टीम का मेन मकसद उन लोगों तक पहुंचना है जो माली हालत से गरीब है और पैसों की वजह से खुद का और अपने परिवार का इलाज नहीं कर पाते हैं। हमारी टीम उन लोगों को चिन्हित करके उनका कार्ड बना रही है ताकि उनको अच्छी और बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके। 


हयात हॉस्पिटल पत्रकारों के लिए भी एक कार्ड जारी करेगी जिससे पत्रकार और उनके परिवार को बेहतर इलाज मिल सके। हयात हॉस्पिटल की टीम ने इसके लिए पहले ही एक स्ट्रेटजी तैयार कर रखी है। इसके साथ ही 24 घंटे पत्रकारों के लिए सेवा उपलब्ध रहेगी एक फोन कॉल करने पर उनकी एंबुलेंस सेवा भी तत्काल पहुंचेगी।

Editor's Picks