UP NEWS: ट्र‍िपल मर्डर से दहल उठा गोरखपुर, पोते ने दादा-दादी समेत घर के 3 लोगों को फावड़े से काट डाला

UP NEWS: ट्र‍िपल मर्डर से दहल उठा गोरखपुर, पोते ने दादा-दादी

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई पोते ने दादा-दादी समेत परिवार के तीन लोगों को फावड़े से काट डाला। झंगहा के मोतीराम अड्डा में शुक्रवार की सुबह यह घटना घटी जिसने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया मानसिक रूप से अस्वस्थ रामदयाल मौर्य ने अपने ही परिवार के तीन बुजुर्गों को फावड़े से काट डाला बड़े दादा साधु मौर्य और दादी द्रौपदी की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी गई पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


सुबह कोईरन टोला में रामदयाल का हैवानियत भरा खेल शुरू हुआ सबसे पहले उसने घर के दरवाजे पर बंधी पड़िया पर फावड़ा चला दिया जब दादा कुबेर ने रोका तो वह भड़क गया कुबेर जान बचाने के लिए खेत की ओर भागे लेकिन रामदयाल ने पीछा कर उनके सर पर फावड़े से वार कर दिया खून से लथपथ कुबेर जमीन पर गिर पड़े और चीख पुकार मच ग।  तभी बड़े दादा साधु कुबेर को बचाने के लिए दौड़े लेकिन रामदयाल का खौफनाक रूप देख वह भी खुद शिकार बन गए। दादा के बाद जब दादी द्रौपदी ने अपने पोते को रोकने की कोशिश की तो उसने उन पर भी फावड़ा चला दिया तीनों के खून से गांव की कच्ची सड़क पूरी तरह से लाल हो गई।

NIHER


आरोपी रामदयाल यही नहीं रुका हत्या के बाद शवों को खींचकर एक जगह बैठ गया गांव वालों ने हिम्मत दिखाकर उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल हथियार को बरामद कर लिया है। जब यह घटना हुई तो आरोपी रामदयाल की मां कुसुमावती बेटे का खौफनाक हरकत देखकर कांप उठी थी उन्हें अंदाजा हो गया कि अगर वह रुकी तो अगला शिकार वह खुद हो जाएंगे इसलिए आरोपी की मां जान बचाकर वहां से भाग निकली और गांव वालों को इस भयानक घटना की जानकारी दी।

Nsmch