UP NEWS: राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण करने वालों की अब खैर नहीं है एलडीए अब ड्रोन से अवैध निर्माण करने वालों की निगरानी करेगा। हाई कोर्ट के सख्ती करने के बाद इएलडीए ने यह बड़ा कदम उठाया है ड्रोन सर्वे से अवैध निर्माण की निगरानी होगी उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही साथ सीलिंग व ध्वस्तीकरण के आदेशों पर भी समय से अमल लाना होगा।
बता दें इंजीनियरों की मिली भगत से बने 83 अपार्टमेंट जांच के घेरे में आ गए हैं 10 साल बाद भी दोषी इंजीनियरों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब एलडीए ड्रोन से अवैध निर्माण पर लगाम लगाएगा।
करीब 15 साल पहले शहर में अवैध रूप से जो 83 अपार्टमेंट बनाए गए थे, उनको बनवाने में एलडीए के 26 और इंजीनियरों को दोषी माना गया है. एलडीए ने ऐसे इंजीनियरों को दोषी माना है, जिन्होंने ध्वस्तीकरण आदेश होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है. इस मामले में पहले भी 26 इंजीनियर अवैध रूप से अपार्टमेंट बनवाने के दोषी पाए गए थे. अब नए नाम सामने आने के बाद अवैध अपार्टमेंट बनवाने वाले इंजीनियरों की तादाद बढ़कर 52 गई है.