UP NEWS: महाकुंभ से लेकर अबतक दो माह में रामलला को मिला 26.89 करोड़ का दान

UP NEWS: महाकुंभ से लेकर अबतक दो माह में रामलला को मिला 26.8

अयोध्या: अयोध्या में आयोजित महाकुंभ के 45 दिनों में तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर निधि समर्पण किया और रामलला को विभिन्न माध्यमों से 20 करोड़ रुपये का दान अर्पित किया। जनवरी और फरवरी माह में इस दान राशि ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। इन दो महीनों में रामलला को 26.89 करोड़ रुपये का दान मिला, जिसमें से 57 लाख रुपये का विदेशी दान भी प्राप्त हुआ।


महाकुंभ का असर अयोध्या की अर्थव्यवस्था पर

महाकुंभ ने रामनगरी की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव डाला। अनुमान के मुताबिक, महाकुंभ के 45 दिनों में अयोध्या में करीब 2500 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। छोटे-छोटे रोजगारों से स्थानीय लोगों ने अच्छा खासा लाभ कमाया। रामलला के दरबार में हर दिन 3.5 से 4 लाख श्रद्धालु दर्शन-पूजन करने आ रहे थे। श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण राम मंदिर को रोजाना 18 से 19 घंटे तक खोला गया।


राम मंदिर ट्रस्ट की आय में बढ़ोतरी

राम मंदिर ट्रस्ट ने इस दौरान दान पात्र की संख्या छह से बढ़ाकर 34 कर दी, जिससे रामलला को करोड़ों का दान प्राप्त हुआ। ट्रस्ट की आय में निरंतर वृद्धि हो रही है। वर्ष 2023-24 में ट्रस्ट को 376 करोड़ रुपये की आय हुई थी, और इस साल के पहले दो महीनों (जनवरी और फरवरी) में ही ट्रस्ट को 26.89 करोड़ रुपये का दान प्राप्त हुआ। जनवरी में 11.56 करोड़ और फरवरी में 15.33 करोड़ रुपये का दान मिला।

NIHER


विदेशी श्रद्धालुओं का योगदान

महाकुंभ के दौरान रामलला को 57 लाख रुपये का विदेशी दान भी प्राप्त हुआ। जनवरी में छह लाख रुपये और फरवरी में 51 लाख रुपये का दान विदेशी श्रद्धालुओं ने दिया। अप्रैल 2023 से फरवरी 2025 तक रामलला को 10.43 करोड़ रुपये का विदेशी दान प्राप्त हो चुका है। दान देने वालों में अमेरिका, इंग्लैंड, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मलेशिया जैसे देशों के श्रद्धालु शामिल हैं।

Nsmch


राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का विस्तार

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का विस्तार भी तेजी से हो रहा है। नवंबर 2024 से फरवरी 2025 के बीच, राम मंदिर ट्रस्ट ने 15 स्थानों पर कुल 4.29 एकड़ जमीन खरीदी है, जिसकी कीमत 36.61 करोड़ रुपये है। हैबतपुर क्षेत्र में ट्रस्ट ने पांच स्थानों पर जमीन ली है, जिसमें 11194 स्क्वायर फीट और 5457 स्क्वायर फीट की दो बड़ी भूमि शामिल हैं। इसके अलावा, हैबतपुर के तीन अन्य स्थानों पर 1701, 3391 और 5516 स्क्वायर फीट जमीन खरीदी गई है। रानोपाली में भी 5490 स्क्वायर फीट जमीन खरीदी गई है।

Editor's Picks