UP NEWS: सिपाही को दारोगा ने ही लूट लिया, दारोगा समेत उसके दोस्तो...

गाजियाबाद: गाजियाबाद में यूपी पुलिस के एक दारोगा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक सिपाही से सवा 17 लाख रुपये की ठगी कर ली है। पीड़ित सिपाही ने इस मामले की शिकायत एसएसपी से की, जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर नौचंदी पुलिस ने आरोपी दारोगा सहित उनके दोनों दोस्तों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़ित सिपाही अक्षय त्यागी, जो वर्तमान में जीआरपी मुजफ्फरनगर में तैनात हैं, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह वर्ष 2015 से यूपी पुलिस में आरक्षी के पद पर कार्यरत हैं। वर्ष 2023 में उनके स्टेशन अफसर दारोगा संजय यादव ने उन्हें और उनके परिवार को मेरठ में मकान खरीदने का सुझाव दिया। दारोगा ने उन्हें नौचंदी के शास्त्रीनगर में एक मकान दिखाया और अपने दोस्त आकाश शर्मा से मिलवाया, जिसे दारोगा ने संजय बेदी का मकान बताया। चूंकि दारोगा उनके अफसर थे, इसलिए उन्होंने उस पर भरोसा किया।
इसके बाद, दारोगा के कहने पर अक्षय शर्मा ने पेटीएम के माध्यम से एक लाख दो हजार रुपये ट्रांसफर किए, और फिर दारोगा के कहने पर संजय की बेटी के खाते में सवा पांच लाख रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद इन दोनों ने 19 लाख रुपये नकद मांगे, जिनका इंतजाम अक्षय ने लोन लेकर और परिचितों से पैसे इकट्ठा कर किया।
जब अक्षय ने दारोगा से बैनामा कराने की मांग की, तो वे उसे टालते रहे। मई 2024 में इन लोगों ने संजय बेदी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा दिया। जब अक्षय ने एफआईआर पढ़ी, तो उसमें नकद दी गई रकम का जिक्र नहीं था, जिससे उन्हें धोखाधड़ी की आशंका हुई। इसके बाद अक्षय ने एसएसपी से शिकायत की, और अक्षय शर्मा ने आठ लाख दो हजार रुपये वापस कर दिए, लेकिन बाकी सवा 17 लाख रुपये की रकम मांगने पर उन्होंने अभद्र व्यवहार किया। नौचंदी थाना प्रभारी इलम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और कार्रवाई की जाएगी।