LATEST NEWS

UP NEWS: जौनपुर में कुएं में 63 वर्षीय वृद्ध महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप

UP NEWS: जौनपुर में कुएं में 63 वर्षीय वृद्ध महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप

जौनपुर: जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खलीलपुर गांव में बुधवार शाम एक हड़कंप मच गया जब पेड़ के नीचे बने कुएं में 63 वर्षीय वृद्ध महिला का शव बरामद हुआ। शव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।


घटना के बारे में बताया गया कि बुधवार शाम करीब 5:30 बजे एक युवक पत्तल बिनने के लिए पेड़ के नीचे गया था। तभी उसे कुएं से दुर्गंध आने का एहसास हुआ। युवक ने पास जाकर देखा तो कुएं में एक लाश पड़ी हुई थी। युवक ने शोर मचाया, और थोड़ी देर में आसपास के लोग एकत्र हो गए। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को बाहर निकाला और आसपास के लोगों से पूछताछ की।


पुलिस को जानकारी मिली कि करीब एक माह पहले, 21 फरवरी को धौरईल गांव की 63 वर्षीय चंद्रावती देवी अपने घर से अचानक कहीं चली गई थी। इसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। इस दौरान परिजनों ने सरायख्वाजा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। कुएं में लाश मिलने की सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान चंद्रावती देवी के रूप में की।


परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से चंद्रावती देवी की तबियत खराब थी, जिससे उनका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कर ली गई है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Editor's Picks