Tiranga Shaurya Yatra: ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में निकाली गई तिरंगा शौर्य यात्रा, सीएम ने दिखाई हरी झंडी

लखनऊ: इन दिनों 'ऑपरेशन सिंदूर' की पूरे देश में चर्चा हो रही है। इसी के समर्थन में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 'तिरंगा शौर्य यात्रा' का आयोजन किया गया। इस यात्रा की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हजरतगंज स्थित 5 कालीदास मार्ग से की।
ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बड़ा फैसला
कार्यक्रम में भारी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन का फैसला लिया है। हजरतगंज और इसके आसपास के नौ रास्तों पर ट्रैफिक को बदला गया है। यह डायवर्जन बुधवार सुबह 6 बजे से लागू हो गया है और यह तब तक जारी रहेगा जब तक कार्यक्रम समाप्त नहीं हो जाता।
कौन से रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया?
डिगडिगा और ताज अंडरपास से आने वाले वाहन अब समतामूलक चौराहा से होकर बैराज रोड, पीएनटी बालू अड्डा, डालीगंज, सिकंदरबाग या आरआर बंधा चौराहा, पेपरमिल तिराहा और सिकंदरबाग चौराहा से गुजरेंगे। इसी तरह, पीएनटी बालू अड्डा से निकलने वाले वाहन अब 1090 चौराहा की बजाय बैराज रोड होते हुए समतामूलक चौराहा की ओर जाएंगे। डालीगंज की ओर से चलने वाले वाहन अब जियामऊ मोड़ की बजाय सिकंदरबाग से होकर जाएंगे।
वैकल्पिक रास्तों से निकलना होगा
एसएन ब्रिज और कटाईपुल से आने वाले वाहन अब सीधे गोल्फ क्लब चौराहा की तरफ न जाकर लालबत्ती चौराहा, एनेक्सी, सिसेंडी और रॉयल होटल होकर अपने रास्ते पर जाएंगे। इसी तरह, लालबत्ती चौराहे से निकलने वाले वाहन अब गोल्फ क्लब चौराहा की बजाय बंदरियाबाग चौराहा, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज चौराहा और सिकंदरबाग चौराहा होकर गुजरेंगे। पार्क रोड से आने वाले वाहन भी अब गोल्फ क्लब की दिशा में सीधे न जाकर हजरतगंज, सिकंदरबाग और पेपर मिल के रास्ते से निकल सकेंगे।
किन रास्तों से बचना चाहिए?
प्रशासन ने उन रास्तों की भी जानकारी दी है, जिनसे वाहन चालकों को परहेज़ करना चाहिए। गोमतीनगर, उद्यान चौराहा और 1090 चौराहा से सामाजिक परिवर्तन स्थल की ओर जाने वाले वाहन अब ताज अंडरपास, समतामूलक, बैराज रोड या आरआर बंधा होकर ही आगे बढ़ सकेंगे। वहीं डीएसओ और बंदरियाबाग चौराहे से निकलने वाले वाहन अब गोल्फ क्लब की ओर सीधे न जाकर बंदरियाबाग, लालबत्ती और कटाईपुल चौराहा होते हुए जाएंगे। सबसे अहम बात यह है कि बंदरियाबाग चौराहा और 1090 चौराहे के बीच ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा।