LATEST NEWS

Constable recruitment race exam: यूपी सिपाही भर्ती दौड़ परीक्षा आज से शुरु, इन 12 जगहों पर होगा परीक्षा का आयोजन

Constable recruitment race exam: यूपी सिपाही भर्ती दौड़ परीक्षा आज से शुरु, इन 12 जगहों पर होगा  परीक्षा का आयोजन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती के अंतर्गत शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन सोमवार से शुरू होगा। इस प्रक्रिया के अंतिम चरण के तहत शारीरिक परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण होगा और चरित्र प्रमाणपत्र भी मांगे जाएंगे।


परीक्षा की पूरी तैयारी

परीक्षा का आयोजन पीएसी की 12 वाहिनियों के तहत किया जा रहा है और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रोजाना लगभग 10,000 अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी तक किया जाएगा।


प्रवेश पत्र और परीक्षा केंद्र

भर्ती बोर्ड ने पहले चरण के तहत लगभग 1.20 लाख प्रवेश पत्र जारी किए हैं, जबकि सोमवार को शेष 40,000 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन विभिन्न जिलों में किया जाएगा, जिनमें 45वीं वाहिनी अलीगढ़, 12वीं वाहिनी फतेहपुर, 8वीं वाहिनी बरेली, 9वीं वाहिनी मुरादाबाद, 26वीं वाहिनी गोरखपुर, 37वीं वाहिनी कानपुर, 33वीं वाहिनी झांसी, 35वीं वाहिनी लखनऊ, 6वीं वाहिनी मेरठ, 47वीं वाहिनी गाजियाबाद, 20वीं वाहिनी आजमगढ़ और 39वीं वाहिनी मिर्जापुर शामिल हैं।


परीक्षा की प्रक्रिया और नियम

परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी, जबकि महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। बोर्ड ने कलाई घड़ी पहनने पर प्रतिबंध लगाया है, हालांकि कुछ अभ्यर्थियों के अनुरोध पर परीक्षा स्थल पर डिजिटल घड़ी का प्रबंध किया गया है। परीक्षा बोर्ड द्वारा गठित समिति, जिसमें डीएम द्वारा नामित एसडीएम, सीएमओ द्वारा नामित डॉक्टर और कमिश्नर/एसएसपी द्वारा नामित डिप्टी एसपी शामिल हैं, सफल और असफल अभ्यर्थियों की सूची तैयार करेगी। परीक्षा का परिणाम दिन के अंत में सूचना पट पर प्रदर्शित किया जाएगा।


प्रवेश पत्र और पहचान दस्तावेज

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र, मूल पहचान पत्र और आधार कार्ड लेकर उपस्थित होना आवश्यक है। यदि कोई अभ्यर्थी नियत समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित नहीं हो पाता है, तो वह समिति को लिखित प्रत्यावेदन दे सकता है। यह प्रत्यावेदन उसे व्यक्तिगत रूप से या किसी प्रतिनिधि के जरिए देना होगा, डाक, ई-मेल या अन्य किसी माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा। समिति उन्हें परीक्षा के लिए एक अन्य तिथि पर बुला सकती है।


सफल उम्मीदवारों के लिए प्रशिक्षण

यूपी पुलिस की 60,244 सिपाही भर्ती में सफल अभ्यर्थियों को 9 महीने का आधारभूत प्रशिक्षण प्रदेश के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों पर दिया जाएगा। इसके बाद, अंतिम चरण की परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का चरित्र सत्यापन उनके गृह जिलों से कराया जाएगा। इसके बाद, एक महीने की प्रारंभिक ट्रेनिंग (जेटीसी) सभी 75 जिलों में होगी, और फिर नौ महीने की आधारभूत ट्रेनिंग प्रशिक्षण केंद्रों पर कराई जाएगी।

Editor's Picks