UP NEWS: यूपी की महिलाओं को योगी सरकार का तोहफा, सरकार दे रही है रोजगार का सुनहरा मौका

UP NEWS: यूपी की महिलाओं को योगी सरकार का तोहफा, सरकार दे रह

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ी पहल करने जा रही है। इस योजना के तहत प्रदेश भर में 10 हजार पर्यावरण सखियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। ये महिलाएं न केवल सौर चूल्हों और बायोगैस सिस्टम को बढ़ावा देंगी, बल्कि धुआं रहित रसोई और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने में भी मदद करेंगी।


राज्य सरकार की योजना के अनुसार हर गांव में एक 'सूर्य सखी' की तैनाती की जाएगी। यह सूर्य सखी सौर ऊर्जा से जुड़े उपकरणों के प्रचार-प्रसार का काम करेगी, लोगों को इन उत्पादों के उपयोग और उनके फायदे के बारे में बताएगी। इसके साथ ही, उत्तर प्रदेश में कुल 3,303 सौर ऊर्जा शॉप खोली जाएंगी, जिनमें हर ब्लॉक में औसतन चार शॉप होंगी।


उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक दीपा रंजन ने बताया कि हर मंडल में सौर उत्पाद निर्माण इकाइयां स्थापित की जाएंगी। इन इकाइयों के जरिए लगभग 540 महिलाओं को सीधे रोजगार मिलेगा। ये इकाइयां सोलर पैनल, बैटरियों और अन्य आधुनिक सौर उत्पादों का निर्माण करेंगी, जो स्थानीय जरूरतों के अनुसार तैयार किए जाएंगे।

Nsmch


सौर ऊर्जा शॉप्स की स्थापना से लगभग 3,303 महिलाओं को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा। इन शॉप्स पर सौर ऊर्जा उपकरणों की बिक्री के साथ-साथ उनकी मरम्मत की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसके अलावा सोलर फूड प्रोसेसिंग मशीन, सोलर ड्रायर और सोलर डीप फ्रीजर जैसे आधुनिक उपकरणों के निर्माण से करीब 20 हजार महिलाओं को उद्यमी बनने का अवसर मिलेगा।


प्रदेश की सभी 57,702 ग्राम पंचायतों में एक-एक सूर्य सखी की तैनाती की जाएगी। ये सूर्य सखियां गांव-गांव जाकर लोगों को सौर ऊर्जा उत्पादों के उपयोग, रखरखाव और उनके लाभों के बारे में जागरूक करेंगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण के प्रति समझ बढ़ेगी और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का सशक्त माध्यम मिलेगा।