बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Auraiya News:जीजा की वजह से दुल्हे की टूट गई शादी, घर से दरवाजे से लौट गई बारात, जानें पूरी बात

शादी समारोह में जयमाला की रस्म के दौरान सब कुछ सामान्य था। दूल्हा और दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। लेकिन इसके तुरंत बाद दूल्हे का जीजा उसे स्टेज से लेकर गाड़ी में बैठा गया। इस दौरान दुल्हन के भाई ने उन्हें गाड़ी में देख लिया।

Auraiya News:जीजा की वजह से दुल्हे की टूट गई शादी, घर से दरवाजे से लौट गई बारात, जानें पूरी बात
घर के दरवाजे से लौट गई दुल्हे की बारात- फोटो : freepik

Auraiya News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक शादी समारोह के दौरान ऐसा कुछ हुआ कि दूल्हे को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा। जयमाल के बाद दूल्हे की एक हरकत ने न केवल शादी तोड़ी बल्कि पूरे समारोह को हंगामे में बदल दिया।

 जयमाल के बाद शराब पीने गया दूल्हा

शादी समारोह में जयमाला की रस्म के दौरान सब कुछ सामान्य था। दूल्हा और दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। लेकिन इसके तुरंत बाद दूल्हे का जीजा उसे स्टेज से लेकर गाड़ी में बैठा गया। इस दौरान दुल्हन के भाई ने उन्हें गाड़ी में देख लिया। जब भाई ने दूल्हे से गाड़ी में बैठने का कारण पूछा, तो उसने पानी पीने का बहाना बनाया। दूल्हे के मुंह से आ रही शराब की बदबू ने उसकी पोल खोल दी। दुल्हन के भाई ने यह बात अपनी बहन और परिवार वालों को बताई।

शराबी दूल्हे से शादी से इंकार

घटना की जानकारी मिलते ही दुल्हन ने स्पष्ट कर दिया कि वह किसी शराबी के साथ शादी नहीं करेगी। उसने कहा कि अगर शादी हो जाती, तो उसकी पूरी जिंदगी एक शराबी के साथ रोते हुए गुजरती। दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे के परिवार को घेर लिया। शादी में हुए खर्चे की भरपाई की मांग उठाई। मामला इतना बढ़ा कि पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ। दूल्हे के परिवार ने शादी के आयोजन में हुए खर्च को लौटाने का वादा किया। इसके बाद बारात बिना शादी के वापस लौट गई।

दुल्हन के पिता का बयान

दुल्हन के पिता ने कहा, "समय रहते यह मामला खुल गया, नहीं तो मेरी बेटी की जिंदगी बर्बाद हो जाती।" दुल्हन के भाई ने बताया कि दूल्हे की यह हरकत उसकी जिम्मेदारी पर सवाल खड़ा करती है। अगर वह अपनी शादी में ही शराब पी सकता है, तो आगे क्या करेगा?"भाई ने कहा कि यह निर्णय बहन की जिंदगी को ध्यान में रखकर लिया गया।

Editor's Picks