N4N DESK - कुंभनगरी प्रयागराज में देवर का रिश्ता तय होने पर भाभी ने हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। इस दौरान भाभी ने जो खुलासे किए उसके बाद लड़की के परिवारवाले भी हैरान रह गए। बाद में पुलिस के दखल के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ। लेकिन इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में होती रही।
पूरा मामला मऊआइमा थाने से जुड़ा है। बताया गया है कि तेजपुर गांव निवासी एक शख्स मकान बनाने का ठेका लेता है। गारापुर थरवई निवासी एक युवती से उसकी शादी तय हुई। रविवार को सगाई की तैयारी करके लड़की पक्ष मेहमानों का इंतजार करने लगा।
तय समय पर लड़केवालों का परिवार सगाई के लिए पहुंच गया। लेकिन, उसमें वह लड़का नहीं था, जिसकी सगाई होनी थी। उसके परिवार के लोगों ने बताया कि वह शादी के लिए तैयार नहीं है और दूसरी लड़की के साथ घर से फरार हो गया है।
छोटे भाई से हुआ रिश्ता तय
दोनों पक्षों में इस बात पर सहमति बनी कि लड़की की सगाई लड़के के छोटे भाई से कर दी जाए। तभी भाभी ने देवर के साथ अपने संबंध होने की बात कहकर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया।
दोनों बच्चे देवर के, पति किसी काम का नहीं
भाभी ने पूरे रिश्तेदार के सामने देवर से संबंध की बात कहकर हंगामा करने लगी। यहां तक कह दिया कि कई साल से उसके देवर से संबंध हैं। दोनों बच्चे भी देवर के हैं, उनका पति कोई काम का नहीं है। अब वह अपने देवर के साथ रहेगी।
इस पर दोनों पक्ष मऊआइमा थाने पहुंच गए, जहां दिनभर चली पंचायत के बाद सगाई का खर्च मिलने पर समझौता हुआ। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि दोनों पक्षों ने आपस में सुलह-समझौता कर लिया है।