LATEST NEWS

naagin revange - खेत में युवक ने नाग के फन को कुचला, एक घंटे में नागिन ने युवक की ली जान, अस्पताल जाने से पहले तोड़ा दम

naagin revange - बरेली में नाग की मौत की बदला नागिन ने युवक की जान लेकर लिया। बताया गया कि खेत में काम करने गये युवक ने नाग को देखते ही उसे लाठी से मार दिया। जिसके एक घंटे बाद उसी जगह पर नागिन ने युवक को डंस लिया। जिसमें उसकी मौत हो गई।

naagin revange - खेत में युवक ने नाग के फन को कुचला, एक घंटे में नागिन ने युवक की ली जान, अस्पताल जाने से पहले तोड़ा दम
नागिन ने लिया नाग की मौत का बदला- फोटो : NEWS4NATION

DESK - भारतीय कहानियों में नाग नागिन की कहानियां प्रचलित हैं। जिसमें कहा जाता है कि इनमें  से किसी को मार दिया जाए तो दूसरा उसका बदला जरूर लेता है। अब बरेली में यह कहानी यह सही साबित हुई है। यहां नाग की मौत का बदला नागिन ने युवक की जान लेकर लिया है। नागिन का यह बदला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।

यह पूरा मामला बरेली के कैंट थाना के गांव क्यारा से जुड़ा है। बताया गया कि जहां गोविंदा कश्यप (32) मजदूरी करके पत्नी नन्ही देवी व पांच बच्चों के परिवार को पालता था। इसी दौरान मंगलवार सुबह वह गांव निवासी अतुल सिंह के खेत से धान का पुआल काट रहा था। गांव के पूर्व प्रधान सर्वेश्वर पाल सिंह के मुताबिक पुआल में कोबरा नाग था जिसे देखकर गोविंदा घबरा गया। उसने लाठी से नाग का फन कुचलकर उसे मार दिया। फिर उसे मौके पर ही छोड़कर खाना खाने चला गया। 

नाग के शव के पास बैठी नागिन ने डंसा

जब गोविंदा दोबारा से खेत पर पहुंचा। तभी नाग के शव के पास बैठी नागिन ने उसे हाथ में डस लिया। इससे वह चीखकर गिर पड़ा। नागिन उसे काटने के बाद खेत में ओझल हो गई। 

खेत मालिक अतुल सिंह खुद पास में मौजूद थे। उन्हें गोविंदा ने खुद यह बात बताई। इसके बाद उन्होंने उसे इलाज कराने के लिए गांव भेजा। खेत से गोविंदा अपने घर के लिए भागा पर जहर इतना तेज था कि वह आधे रास्ते में ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।

ग्रामीण और परिवार के लोग गोविंदा को तत्काल निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक-दो जगह और दिखाया पर सभी ने हाथ खड़े कर लिए। फिर सांप काटे के इलाज का दावा करने वाले बैगी (झाड़फूंक करने वाले) को दिखाया। हालांकि वहां से भी सफलता न मिली तो परिजनों ने पोस्टमार्टम का मन बनाया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। 



Editor's Picks