UP NEWS: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद के कुंदरकी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राज्य में अब मेरिट के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं, जबकि पहले सपा के शासनकाल में भर्तियों में सैफई की सूची तैयार की जाती थी। मुख्यमंत्री ने पुलिस भर्ती में 20% सीटें बेटियों के लिए आरक्षित करने का जिक्र करते हुए कहा कि ये बेटियां पुलिस में शामिल होकर सपा के गुंडों और माफियाओं को सबक सिखाएंगी।
सीएम योगी ने सपा की ओर से उपचुनाव की तारीख बढ़ाए जाने पर की गई आलोचना का जवाब भी तीखे शब्दों में दिया। उन्होंने कहा कि सपा को हिंदू त्योहारों से परेशानी है और कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान को लेकर पार्टी में विरोध की भावना है। मुख्यमंत्री ने जनता का हवाला देते हुए कहा कि लोग सपा के नेताओं से बेटियों को सुरक्षित रखने की बात कर रहे हैं।
अयोध्या और कन्नौज में महिलाओं के प्रति हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा के गुंडों का इलाज केवल कानूनी कार्रवाई और कड़ी सजा के जरिए ही संभव है। उन्होंने कहा कि सपा के शासन में पेशेवर अपराधी, गुंडे और माफिया समाज में अव्यवस्था फैलाने का काम करते थे, लेकिन अब इनके लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है।
रैली के दौरान सीएम योगी ने सपा पर धार्मिक भेदभाव का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ईद के मौके पर छुट्टी का ऐलान करने में कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन गंगा स्नान पर छुट्टी देने पर सपा नेताओं को परेशानी होती है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में सभी समुदायों को अपने त्योहार मनाने की पूरी स्वतंत्रता है, चाहे वह होली हो, दिवाली हो, ईद हो या क्रिसमस।
अंत में, योगी आदित्यनाथ ने सपा और कांग्रेस के रिश्तों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दोनों दलों के बीच अब “तलाक” होने की स्थिति बन रही है। उन्होंने हरियाणा का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सपा को सीमित रहने की नसीहत दी है और यूपी से बाहर न निकलने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग का आभार जताते हुए कहा कि आयोग ने सभी वर्गों का सम्मान करते हुए चुनाव की तिथि को 13 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवंबर कर दिया है। उन्होंने दोहराया कि प्रदेश में किसी का तुष्टिकरण नहीं होगा और सरकार सभी के हितों के लिए कार्य कर रही है।