BETTIAH CRIME - युवक की चाकू घोंपकर की बेरहमी से हत्या, गांव के ही एक युवक पर लगा आरोप, पुलिस कारणों की तलाश में जुटी
BETTIAH CRIME - जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। हत्या का आरोप मृतक के एक युवक पर लगा है। हालांकि हत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
BETTIAH - खबर बेतिया से हैं जहां नौतन के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के खलवा गहिरी मे एक युवक को चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं मृतक की पहचान अब्दुल खालिद 21 वर्ष के रुप में हुई है। चाकू की घटना को गांव के ही एक युवक अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार जगदीशपुर पंचायत के खलवा गहरी गांव में एक युवक को उसी के गांव के एक युवक ने चाकू मार कर लहुलुहान कर दिया । परिजन घायल युवक को ईलाज के लिए गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया ले जा रहे थे तभी रास्ते में ही घायल युवक ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया इधर सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु बेतिया भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हालांकि अभी चाकु बाजी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
Editor's Picks