Bihar Politics - बिहार में बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे चिराग पासवान!, जेपी नड्डा से मिलने के बाद चर्चा तेज
Bihar Politics - चिराग पासवान के बिहार चुनाव लड़ने की चर्चा तेज है। इन सबके बीच आज चिराग ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। जहां उनसे लंबी बातचीत हुई है।

New Delhi - केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बिहार चुनाव में लड़ने और उन्हें सीएम कैंडिंडेट घोषित करने की मांग ने एनडीए में बैचेनी बढ़ गई है। खासकर जदयू में नीतीश कुमार की जगह चिराग का नाम आगे करने पर नाराजगी है। वहीं इन सबके बीच चिराग पासवान आज अचानक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे हैं। जिसके बाद बिहार की राजनीति में चिराग को लेकर नई चर्चा शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि भाजपा भी चिराग के नाम को सीएम कैंडिडेट के लिए आगे करने को तैयार है। सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी है।
बिहार में संभाल सकते हैं बड़ी जिम्मेदारी
एक दिन पहले लोजपारा की तरफ से यह बयान सामने आया था कि चिराग पासवान ने बिहार चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। जमुई से सांसद अरुण भारती ने सोमवार को कहा कि चिराग पासवान 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक चाहते हैं कि चिराग बिहार में बड़ी जिम्मेदारी संभालें। इस पर एनडीए में सहयोगी दलों के बीच चर्चा की जाएगी। इसके बाद पार्टी फैसला लेगी। वो बड़ी जिम्मेदारी क्या होगी, इस पर भारती ने कुछ स्पष्ट नहीं कहा।
नड्डा से बैठक में क्या हुई बात
वहीं आज चिराग ने जेपी नड्डा से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि आज की चर्चा में बिहार में होनेवाले चुनाव में एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई है। चिराग की पार्टी लोजपा रामविलास ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।