WEDDING IN PRESIDENT HOUSE - पीएम मोदी ने अपने महिला कमांडो के लिए वो कर दिया, जो आजतक नहीं हुआ था, राष्ट्रपति भवन में शादी का बनेगा रिकॉर्ड, जानिए दुल्हन और दूल्हे का परिचय
WEDDING IN PRESIDENT HOUSE - राष्ट्रपति भवन में पहली बार शादी की शहनाई गूंजनेवाली है। यहां पीएम मोदी की महिला कंमाडो पूनम गुप्ता की शादी होने जा रही है। राष्ट्रपति मुर्मू ने खुद इस ऐतिहासिक शादी को अपनी रंजामंदी दी है। जिसके बाद पूनम चर्चा में है।
![WEDDING IN PRESIDENT HOUSE - पीएम मोदी ने अपने महिला कमांडो के लिए वो कर दिया, जो आजतक नहीं हुआ था, राष्ट्रपति भवन में शादी का बनेगा रिकॉर्ड, जानिए दुल्हन और दूल्हे का परिचय WEDDING IN PRESIDENT HOUSE - पीएम मोदी ने अपने महिला कमांडो के लिए वो कर दिया, जो आजतक नहीं हुआ था, राष्ट्रपति भवन में शादी का बनेगा रिकॉर्ड, जानिए दुल्हन और दूल्हे का परिचय](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/11Feb2025/11022025163033-0-cf1aa449-5dfc-405c-bc8f-c15456c422af-2025163033.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
NEW DELHI - देश का राष्ट्रपति भवन पहली बार एक शादी समारोह का साक्षी बनने जा रहा है। यहां बुधवार को एक बारात आनेवाली है। जिसको लेकर यहां तैयारियां शुरू कर दी है। चूंकि शादी राष्ट्रपति भवन में होने जा रही है, इसलिए अपने आप में यह देश की ऐतिहासिक शादियों में शामिल हो गई है। अब बताते हैं कि आखिर कौन है वह खास जोड़ा, जिनके विवाह का साक्षी राष्ट्रपति भवन होगा।
राष्ट्रपति भवन से सीआरपीएफ अधिकारी पूनम गुप्ता की डोली उठनेवाली हैं। ये वही पूनम गुप्ता हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कमांडो बताया गया था और पूनम गुप्ता को पीएम मोदी के साथ चलते देखा गया था, जिसके बाद ये चर्चा शुरू हुई थी कि ये पीएम मोदी की महिला कमांडो हैं। ये पहला मौका है जब राष्ट्रपति भवन में किसी की शादी होगी। इस शादी में परिवार के सिर्फ करीबी लोग ही शामिल होंगे।
राष्ट्रपति के सामने पूनम ने जताई थी इच्छा
अब ये सवाल उठना लाजमी है कि आखिर उनको राष्ट्रपति भवन में शादी करने की इजाजत कैसे मिल गई? दरअसल, पूनम गुप्ता ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने राष्ट्रपति भवन में शादी करने की इच्छा जताई थी और उनसे अनुरोध किया था।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूनम गुप्ता के प्रोफेशनिलज्म, देश की सेवा के प्रति समर्पन और डेडिकेशन देखकर उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया। जिसके बाद शादी की तैयारियां शुरू हो गई।
कौन हैं पूनम गुप्ता? राष्ट्रपति भवन में पीएसओ
दुल्हन बनने जा रहीं पूनम गुप्ता सीआरपीएफ की सहायक महिला कमांडो हैं और अभी वो राष्ट्रपति भवन में पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) के पद पर तैनात हैं। 74वें गणतंत्र दिवस परेड में उन्होंने महिला दल का नेतृत्व किया था। उनकी शादी अविनाश कुमार के साथ होने वाली है और वो सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट हैं। वो जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं।
मध्य प्रदेश की शिवपुरी की पूनम
पूनम गुप्ता मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली हैं। वो हमेशा से ही पढ़ाई में काफी अव्वल रही हैं और उनके पास मैथमेटिक्स में डिग्री और इंग्लिश लिटरेचर की मास्टर डिग्री है। उन्होंने ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी से बी.एड किया है। 2018 में उन्होंने यूपीएससी सीएपीएफ में 81वीं रैंक हासिल की थी।