Suspense on Delhi CM will End : अमेरिका से भारत लौटे PM मोदी, अब खत्म होगा दिल्ली CM पर सस्पेंस, शाह-नड्डा के साथ करेंगे मंथन
Suspense on Delhi CM will End :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और अमेरिका की यात्रा के बाद दिल्ली लौट आए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही अटकलों का जल्द ही समाधान हो सकता है।

Suspense on Delhi CM will End : 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में सरकार बनने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और अमेरिका की यात्रा के बाद दिल्ली लौट आए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही अटकलों का जल्द ही समाधान हो सकता है। नए मुख्यमंत्री और नई सरकार के शपथ ग्रहण की तिथि की घोषणा की जा सकती है। सूत्रों के अनुसार, इस संबंध में बीजेपी ने एक योजना तैयार की है।
गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक आज या कल होगी, जिसमें मंथन के बाद दिल्ली के नए सीएम का नाम घोषित किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, विधायक दल की बैठक 17 या 18 फरवरी को हो सकती है और शपथ ग्रहण 19 या 20 फरवरी को हो सकता है. इस तरह, अगले हफ्ते दिल्ली को एक नई सरकार मिलने की संभावना है। दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में कैबिनेट की शपथ हो सकती है जिसमें, एनडीए के सभी नेताओं को शामिल होने का न्योता भेजा जाएगा. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी को महज 22 सीटें मिली हैं और दिल्ली की सत्ता उससे छिन गई है.
दिल्ली में बीजेपी के मुख्यमंत्री के चयन को लेकर स्थिति अभी भी अनिश्चित बनी हुई है। पीएम मोदी के अमेरिका से लौटने के बाद निर्णय लेने की संभावना जताई जा रही है। पार्टी ने 48 विधायकों में से पहले 15 और फिर 8 नामों की एक सूची तैयार की है। इस सूची में देखा गुप्ता, शिखा राय, परवेश वर्मा, मोहन सिंह बिष्ट, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद और पवन शर्मा शामिल हैं। बीजेपी का यह दावा है कि वे ऐसा मुख्यमंत्री चुनेंगे जो दिल्ली को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा और पीएम मोदी के लक्ष्यों को पूरा करेगा।