Bihar News : अतिक्रमण हटाने गए अंचलाधिकारी का ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध, बुलडोज़र को बैरंग लौटना पड़ा वापस
Bihar News : अतिक्रमण हटाने गए अंचलाधिकारी का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. जिसके बाद बुलडोज़र को वापस होना पड़ा. हालांकि सीओ ने कहा की फ़ोर्स की कमी थी....पढ़िए आगे

BHAGALPUR : यूपी में बुलडोजर के एक्शन का असर अब बिहार में भी पड़ने लगा है। इसी कड़ी में बिहार में भी बुलडोजर अतिक्रमण हटाने पहुंचने लगा है। लेकिन भागलपुर जिले में एक बार फिर अतिक्रमण हटाने गए बुलडोज़र का ग्रामीणों ने विरोध किया। जिसकी वजह से प्रशासनिक टीम को वापस लौटना पड़ा।
बता दें की भागलपुर जिले के सन्हौला के अंचलाधिकारी आज भुड़िया गांव में सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। जहां ग्रामीणों ने उनका विरोध किया। स्थिति तनावपूर्ण होते देख अंचलाधिकारी और पुलिस बल को वापस लौटना पड़ा। अंचलाधिकारी ने बताया कि खेसरा संख्या 22, खाता संख्या 299 रखवा 34 की भूमि बिहार सरकार की है और अतिक्रमण हटाने के लिए पहले ही तीन बार नोटिस जारी किया जा चुका था। लेकिन अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया।
उन्होंने कहा की आज अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। लेकिन 2 दिन का टाइम मांगा गया है। कारण यह भी रहा कि हमारे पास पुलिस बल ज्यादा संख्या में मौजूद नहीं था। जिसके कारण अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका। प्रशासन जल्द ही कार्रवाई करने की बात कह रहा है। जबकि ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। कहा हमलोग न्यायालय जायेगे। हम लोग भूमिहीन है जिसको नोटिस दिया गया है। अब देखना यह होगा कि आगे अधिकारी के द्वारा क्या किया जाता है।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट