Job in Bihar: बिहार में फिर नौकरियों की बहार ! इन पदों पर होगी बड़ी बहाली, जानें क्या है योग्यता...

 court secretary and justice friend vacancy

Job in Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश में नौकरियों की बहार है। बिहार सरकार के द्वारा हर सेक्टर में खाली पदों पर भर्ती कराई जा रही है। विभाग के द्वारा खाली पदों पर बहाली निकाली जा रही है। इसी कड़ी में अब राज्य भर में कचहरी सचिव और न्याय मित्र की पदों पर बहाली निकाली गई है। हर जिले को दिसंबर अंत कर बहाली कराने का निर्देश भी दिया गया है।

इन पदों पर दिसंबर तक होगी बहाली

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के विभिन्न पंचायतों में कचहरी सचिव और न्याय मित्र के 3810 खाली पदों पर दिसंबर तक बहाली की जाएगी। पंचायती राज विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि इसी साल के अंत तक खाली पदों पर बहाली हो जानी चाहिए। बता दें कि फिलहाल विभिन्न पंचायतों में कचहरी सचिव के 1506 पद तो वहीं न्याय मित्र के   2304 पद खाली हैं। वहीं आरक्षण रोस्टर के अनुसार कचहरी सचिव और न्याय मित्र का नियत मानदेय के आधार पर पंचायतों का नियोजन होगा। 

इन जिलों में इतने पद खाली

राज्य भर की 8053 पंचायतों में कचहरी सचिव के 7623 पद सृजित हैं। इसमें वर्तमान में 6117 कचहरी सचिव कार्यरत हैं। 7623 न्याय मित्र के सृजित पद में वर्तमान में 5319 कार्यरत हैं। जहानाबाद, खगड़िया और रोहतास ने विभाग को कचहरी सचिव और न्याय मित्र के रिक्त पद की सूचना नहीं दी है। वहीं जिलावार कचहरी सचिव और न्याय मित्र के रिक्त पद की बात करें तो अररिया में कचहरी सचिव के 50 न्याय मित्र के 80, अरवल में कचहरी सचिव16,  न्याय मित्र 41, औरंगाबाद में कचहरी सचिव के 10, न्याय मित्र 21, बांका में कचहरी सचिव के 34 न्याय मित्र 46, बेगूसराय में कचहरी सचिव के 43 न्याय मित्र 65,भागलपुर में कचहरी सचिव के 41 न्याय मित्र 72, भोजपुर में कचहरी सचिव के 39 न्याय मित्र 81, बक्सर में कचहरी सचिव के 24 न्याय मित्र 27, दरभंगा में कचहरी सचिव के 34 न्याय मित्र 38, गया में कचहरी सचिव के 52 न्याय मित्र 87, गोपालगंज में कचहरी सचिव के 48 न्याय मित्र 76, जमुई में कचहरी सचिव के 43 न्याय मित्र 37, कैमूर में कचहरी सचिव के 08न्याय मित्र 04, कटिहार में कचहरी सचिव के 53 न्याय मित्र 80, किशनगंज में कचहरी सचिव के 36 न्याय मित्र 50, लखीसराय में कचहरी सचिव के 31 न्याय मित्र 39, मधेपुरा में कचहरी सचिव के 07 न्याय मित्र 24, मधुबनी में कचहरी सचिव के 67 न्याय मित्र 154, मुंगेर में कचहरी सचिव के 09 न्याय मित्र 07, मुजफ्फरपुर में कचहरी सचिव के 62 न्याय मित्र 158, नालंदा में कचहरी सचिव के 68 न्याय मित्र 64, नवादा में कचहरी सचिव के 43 न्याय मित्र 75, प. चंपारण में कचहरी सचिव के 59 न्याय मित्र 63, पटना में कचहरी सचिव के 66 न्याय मित्र 91, पूर्णिया में कचहरी सचिव के 32 न्याय मित्र 47, पूर्वी चंपारण में कचहरी सचिव के 129 न्याय मित्र 146 और सहरसा में कचहरी सचिव के 24 न्याय मित्र 30 पद खाली हैं। 


ये है योग्यता

ग्राम कचहरी और न्याय मित्र की बहाली प्रक्रिया प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी के माध्यम से होती है। कचहरी सचिव के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट है। न्याय मित्र के लिए शैक्षणिक योग्यता विधि स्नातक है। अभ्यर्थियों के शैक्षणिक अंकों और आरक्षण रोस्टर के आधार पर चयन प्रक्रिया पूरी की जाती है। कचहरी सचिव को प्रतिमाह 6 हजार रुपए मानदेय का भुगतान होता है, जबकि न्याय मित्र को 7 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय मिलता है। शुरू में कचहरी सचिव को 2000 रुपए और न्याय मित्र को 2500 रुपए प्रतिमाह मानदेय मिलता था। बाद में मानदेय राशि बढ़ायी गई थी। ग्राम कचहरी में कचहरी सचिव रजिस्टर की देखरेख के साथ ही सरपंच को कार्य में सहायता देते हैं। न्याय मित्र भी कचहरी में सरपंच को न्यायिक मामलों में सलाह देते हैं।

Editor's Picks