BIHAR CRIME - पुरी-जलेबी की दुकान पर व्यस्तता के कारण रात को नहीं लौटा घर, सुबह लौटे तो रह गए हैरान, चोरों ने पांच लाख के सामान पर किया हाथ साफ, पुलिस देती रह गई नसीहत
BIHAR CRIME - पटना में पुरी जलेबी बेचनेवाले एक व्यक्ति के बंद घर में चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। बताया गया कि चोरों ने घर में रखे पांच लाख रुपए कैश सहित लाखों रुपए गहने चुरा लिए। मामले में पुलिस सीसीटीवी की मदद से जांच में जुटी है।
PATNA - हाल के दिनों में राजधानी पटना सहित जिले के आस पास शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ी है। हद तो तब हो गई जब पटना पुलिस को यह तक कहना पड़ा कि लोग घर से कहीं जाए तो पुलिस को पहले सूचना दे दें।
इन सबके बीच फतुहा में चोरों ने फिर से एक चोरी की घटना को अंजाम दिया है जिसमे चार लाख से ज्यादा के नगद और लाखों से ऊपर के गहनों की चोरी कर ली गयी है। इस घटना का शिकार हुए नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के गराई बीघा गांव निवासी बालेश्वर प्रसाद के पुत्र विकास कुमार, जो फतुहा के सम्मसपुर स्थित श्मशान घाट पर पूरी और जलेबी की दुकान चलाते हैं।
रात को नहीं लौटे घर
रात में दुकान पर व्यस्त रहने के कारण वो अपने किराए के घर पर नहीं लौट पाए थे। उनकी पत्नी भी अपने मायके गई हुई थीं। जब विकास कुमार मंगलवार सुबह अपने घर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। छत पर चढ़कर उन्होंने पाया कि सीढ़ी के दरवाजे का ताला भी टूटा हुआ है। घर के अंदर घुसकर उन्होंने देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ है और अलमारी से लगभग 4 लाख 50 हजार रुपये की नकदी और एक लाख रुपये के गहने गायब हैं।
घर बनाने के लिए इकट्ठा किया था पैसा
विकास ने बताया कि इन पैसों को अपना घर बनाने के लिए जमा कर रहे थे। जो कि चोर अपने साथ लेकर चले गए। जिससे उनका घर बनाने का सपना टूट गया है। वहीं इसी घर में रहने वाले मकान मालिक के बेटे के कमरे का ताला भी टूटा हुआ था। लेकिन चोरों को वहां से कुछ नहीं मिला। ऐसा लगता है कि चोरों की नजर सिर्फ नकदी और गहनों पर थी।
पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही फतुहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। वहीं इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
वही इस मामले में फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है और चोरी की इस घटना में एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।
REPORT - RAJNISH