BIHAR CRIME - चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, पैक्स अध्यक्ष की दो गाड़ियां सहित पांच जिंदा कारतूस जब्त
BIHAR CRIME पैक्स चुनाव को लेकर दो गुटों की रंजिश अब मारपीट तक पहुंच गई है। जिसमें पुलिस ने पैक्स अध्यक्ष की दो दो गाड़ियों को जब्त किया गया है। वहीं दोनों पक्षों की तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच में जुट गई है।
NAWADA - जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के लीलो गांव से जुड़ा है, जहां पैक्स चुनाव के चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना की बात सामने आ रही है। घटना में पैक्स अध्यक्ष नवल कुमार उर्फ बबलू सिंह के दो वाहन को भी पुलिस ने जब्त किया है।
मामले की जानकारी प्रदान करते हुए कांड के अनुसंधान कर्ता दीपक कुमार राव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लीलो गांव में दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी है। जिसके बाद पुलिस गांव पहुंची जहां पाया गया कि दो वाहन क्षतिग्रस्त है और लोग वाहन में हथियार होने को लेकर हंगामा कर रहे थे। जिसके बाद वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी में वाहन से पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए। जबकि वाहन पर सवार सभी लोग वाहन छोड़कर फरार हो गए थे।
ब्रह्मभोज में शामिल होने गया था
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। घटना को लेकर पकरीबरावां थाना में दो अलग अलग मामला दर्ज किया गया है। जिसमें एक मामला विपिन सिंह के पुत्र मिट्ठू कुमार द्वारा दर्ज कराया गया है, उसने अपने लिखित आवेदन में बताया कि वह अपने कुछ लोगों के साथ एक ब्रह्मभोज में शामिल होने के लिए लीलो गांव गए थे, जहां कुछ लोगों के द्वारा उनपर हमला कर दिया गया। जिसके बाद वे वाहन छोड़कर भाग गए। मिट्ठू की लिखित शिकायत पर आठ लोगों को मामले का अभियुक्त बनाया गया है। जबकि दूसरे मामले में पकरीबरावां पुलिस ने पुलिस के बयान पर एक अलग मामला दर्ज किया है। जिसमें 16 नामजद एवं अन्य को अभियुक्त बनाया गया है।
इधर मामले को लेकर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर अभियुक्तों को चिन्हित किया जा रहा है। जो मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से शामिल थे। फिलवक्त घटना स्थल से दो वाहन जब्त किए गए हैं एवं वाहन से पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला पैक्स चुनाव से जुड़े होने का प्रतीत हो रहा है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। मामला दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्त कोई भी हों उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छपेमारी कर रही है।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा