Bihar Crime News : राजस्व कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, चढ़ा SUV के हत्थे, दाखिल ख़ारिज के नाम पर चल रहा था बड़ा खेल
स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने मुजफ्फरपुर कुढ़नी प्रखण्ड के पंचायत अमरख के राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार को गिरफ्तार किया है. उसे दाखिल ख़ारिज के नाम पर 20 हजार घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है.
Bihar Crime News : भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने को लेकर की गई बड़ी कार्रवाई में मंगलवार को मुजफ्फरपुर में एक राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया. स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने मुजफ्फरपुर कुढ़नी प्रखण्ड के पंचायत अमरख के राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार को गिरफ्तार किया है. उसे दाखिल ख़ारिज के नाम पर 20 हजार घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही अंचल अधिकारी अनिल कुमार संतोषी के आवास पर भी स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी चल रही है. SVU की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है. गिरफ्तार कर्मी के आवास और कार्यालय में भी छापेमारी शुरू हो गई है.
आरोप है कि मुजफ्फरपुर के मनियारी के रहने वाले नवीन कुमार चौधरी जमीन का दाखिल खारीज कराना था. इसके लिए उसने आवेदन दिया था. वहीं दाखिल ख़ारिज के लिए पंचायत राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार ने उनसे भारी भरकम रकम रिश्वत के तौर पर मांगी थी. रिश्वत लेकर काम करने वाले कुढ़नी प्रखण्ड के अमरख का पंचायत राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार के खिलाफ नवीन चौधरी ने शिकायत की.
उनकी शिकायत के आधार पर ही पटना से SVU की टीम मुजफ्फरपुर पहुंची. गुप्त तरीके से पंचायत राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार पर शिकंजा कसा गया. वहीं मंगलवार सुबह 20 हजार रुपए रिश्वत लेते उसे एसयूवी की टीम ने रंगे हाथों धर लिया. गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी को पटना ले जाया गया है.
वहीं इस मामले में संदेह की सूई सीओ अनिल कुमार संतोषी पर ही है. कथित तौर पर कहा गया है कि उन्हें पहले ही यह बताया गया था कि राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार दाखिल खारीज के एवज में रिश्वत मांगता है. लेकिन शिकायत के बड़ा भी आरोपित कर्मचारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब सीओ अनिल कुमार संतोषी के खिलाफ भी केस दर्ज करने की बातें सामने आई हैं.
मणिभूषण की रिपोर्ट