BIHAR CRIME - बिहार सरकार के अधिकारी ने होमगार्ड जवान को पीट-पीटकर किया अधमरा, सच जानकर रह जायेंगे सन्न
BIHAR CRIME – बिहार सरकार के अधिकारी ने छोटी सी बात को लेकर होमगार्ड जवान को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं कमांडेट ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है
Patna - होमगार्ड जवान को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर अधमरा किए जाने का मामला सामने आया है।मारपीट का गंभीर आरोप बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारी और उनके निजी लोगों पर लगा है। राजधानी में सोमवार देर रात एक होमगार्ड जवान के साथ हुई दर्दनाक मारपीट की घटना ने प्रशासनिक महकमे में हलचल मचा दी है।
जानकारी के अनुसार गांधी मैदान स्थित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के बस स्टैंड पर तैनात होमगार्ड जवान सुरेंद्र राय को कथित रूप से बिहार राज्य पथ परिवहन के अधिकारी अतुल कुमार वर्मा और उनके सहयोगियों ने लाठी-डंडों से पीट पीटकर अधमरा कर दिया। घायल जवान का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है।
गेट खोलने में 10 सेकेण्ड की देरी
घटना के बाबत इलाजरत घायल होमगार्ड जवान सुरेंद्र राय ने बताया कि वह सोमवार देर रात अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। उसी दौरान बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारी अतुल कुमार वर्मा वहां पहुंचे। जब वर्मा ने गाड़ी से उतरने का इशारा किया, तो गेट खोलने में मुझे 10 सेकंड की देरी हो गई।
इस छोटी सी बात पर अतुल वर्मा नाराज हो गए और गाली-गलौज करने लगे। जब मैं इसका विरोध किया तो वर्मा ने अपने लोगों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से मेरी बुरी तरह पिटाई कर दी
फायर ब्रिगेड के कमांडेंट ने बचाई जान
होमगार्ड जवान की निर्मम पिटाई घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के के कमांडेंट मनोज कुमार नट मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। घायल होमगार्ड को तुरंत पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
कंमाडेट ने दिया सख्त कार्रवाई का आदेश
डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है। वहीं, कमांडेंट मनोज कुमार नट ने बताया कि घटना संज्ञान में ली गई है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासनिक अमले पर उठे सवाल
इस घटना ने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के कामकाज और अधिकारियों की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर पुलिस और होमगार्ड जवान जनता की सुरक्षा के लिए तैनात होते हैं, वहीं उनके साथ हुई इस तरह की घटना से प्रशासन की छवि को झटका लगा है।
अनिल की रिपोर्ट