Bihar News: बिहार की 'कातिल प्रेमिका', पहले प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए दूसरे के साथ मिलकर महबूबा ने रची बड़ी साजिश, बाइक के साथ पुलिस ने जला हुआ शव किया था बरामद...
Bihar News: बिहार की 'कातिल प्रेमिका, नवादा एसपी ने प्रवीण हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर पहले प्रेमी को पहले गला दबाकर मारा फिर उसके शव को आग के हवाले कर दिया।
Bihar News: बिहार के नवादा में बीते दिन पुलिस ने बाइक के साथ एक जला हुआ शव बरामद किया था। जिसके बाद से ही पुलिस इस मामले जांच कर रही थी। पुलिस ने अब इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। नवादा एसपी ने इस मामले में खुलासा किया है। दरअसल, मृत युवक का नाम प्रवीण बताया जा रहा था। प्रवीण का शव पुलिस ने बाइक के साथ बरामद किया था जो पूरी तरह से जल चुका था। जानकारी अनुसार प्रवीण की हत्या प्रेम प्रसंग में हुआ था।
बिहार की कातिल प्रेमिका
जानकारी अनुसार पहले प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए कातिल प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर पहले प्रेमी को एक रुम में बुलाया। फिर दोनों ने मिलकर युवक की जमकर पिटाई की। फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। वहीं पहले प्रेमी की हत्या करने के बाद उसे पेट्रोल डालकर बाइक के साथ जला दिया था। प्रेमिका का नाम भवानी कुमारी बताया जा रहा है। मृतक प्रवीण भवानी से प्यार करता था। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से दोनों के बीच बातचीत बंद थी।
प्रेमिका ने रची साजिश
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार लड़की का पहला प्रेमी कोचिंग संचालक था। दोनों में पिछले 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने अपने पर्सनल अश्लील वीडियो भी बनाया था। धीरे-धीरे लड़की पहले प्रेमी कोचिंग संचालक प्रवीण कुमार से दूर हो गई और फिर दूसरे बॉयफ्रेंड को अपने जाल में फसाई और दूसरे बॉयफ्रेंड को शक होने लगा कि मेरी गर्लफ्रेंड किसी और से भी इसका संबंध बना है। जब अपने गर्लफ्रेंड से दूसरे से संबंध बनाने की चर्चा पर बात किया तो गर्लफ्रेंड के द्वारा पूरी सच्चाई को खोलकर रख दिया गया।
पहले प्रेमी को बुलाया फिर दूसरे के साथ मिलकर की हत्या
गर्लफ्रेंड के द्वारा दूसरे प्रेमी को बताया गया कि मेरा पहले बॉयफ्रेंड था जो कोचिंग संचालक है। जिसका नाम प्रवीण कुमार है। इस बात को जाने के बाद दूसरा प्रेमी काफी गुस्से में आ गया और फिर प्रवीण कुमार की हत्या करने के लिए एक प्लान तैयार किया और छठ पूजा के दिन ही लड़की ने प्रवीण कुमार को बुलाई और फिर हत्या करके जला दिया गया था। वहीं इस मामले में नवादा एसपी अभिनव धीमान को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां एसपी के निर्देश पर नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार के द्वारा इस मामला में विशेष जांच शुरू किया था। और फिर अनुसंधान में कई अहम सुराग नगर थाना प्रभारी को मिलते रहा और फिर अंत में प्रेमिका को उसी के रूम से न्यू एरिया मोहल्ला से उठाया गया और फिर उसी के निशानदेही पर दूसरे प्रेमी को भी उठा लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक नाबालिक है।
पुलिस का बड़ा खुलासा
इस मामले एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र केखरीदी बिगहा में सड़क किनारे एक शव और एक बाइक जली हुई अवस्था में पड़ी मिली थी। जिसके बाद FSL टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण एवं साक्ष्य सकलित किया गया था और फिर अनुसंधान तेज की गई। पुलिस के अथक प्रयास से मृतक की पहचान प्रवीण पासवान पिता चद्रशेखर पासवान सा ढोढ़ा थाना धमौल की हुई थी। परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक प्रवीण कुमार रोह थानाक्षेत्र अंतर्गत एक कंप्यूटर कोचिंग क्लास चलाता था। पुलिस अधीक्षक नवादा द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए SDPO एक SIT का गठन किया गया था। गठित SIT द्वारा घटनास्थल एवं शहर के विभिन्न अंगहों का CCTV फुटेज का अवलोकन किया गया। और फिर इस मामले में एक लड़की वह दो लड़का को गिरफ्तार किया गया है जहां एक नाबालिक है।
3 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
लड़की ने बयान में बताया कि करीब 3 वर्ष पूर्व मृतक प्रवीण कुमार अपना कोचिंग क्लास रोह थाना क्षेत्र अंतर्गत चलाता था। उसी दौरान अभियुक्त भवानी कुमारी का प्रेम प्रसंग मृतक प्रवीण कुमार से था। इसी बीच अभियुक्त भवानी अपने भाई के साथ नवादा के न्यू एरिया स्थित एक किराया के मकान में रहने लगी और उसका प्रेम प्रसंग दूसरे अभियुक्त सुधांशु कुमार के साथ चलने लगा। अभियुक्त सुधांशु कुमार को जब लड़की के पहले प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला तो वह मृतक प्रवीण कुमार से भवानी कुमारी के नंबर से व्हाट्सएप चैटिंग करने लगा और झांसे में देकर मृतक प्रवीण कुमार को बुलाया और फिर हत्या कर दी।
भाई और दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर कराई हत्या
घटना के दिन अभियुक्त सुधांशु कुमार ने मृतक को भवानी कुमारी के मदद से मैसेज कॉल किया एवं न्यू एरिया स्थित मकान पर बुलाया। बुलाने से पहले ही पेट्रोल, टेप, बोरा, रस्सी इत्यादि का इंतजाम कर लिया था। मृतक के कमरे में आते ही अभियुक्त सुधांशु कुमार, अभियुक्त भवानी कुमारी और उसका नाबालिग भाई तीनों ने मिलकर मृतक को रस्सी से बांध दिया और टेप से मुंह बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने गाला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को बोरा में भरकर मृतक के ही बाइक पर अभियुक्त सुधांशु कुमार एवं लड़की का छोटा भाई लेकर खरीदी बीघा गए और साक्ष्य मिटाने के लिए पेट्रोल छिड़क कर जला डाला। फिर नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने इस मामला में अभियुक्त के निशानदेही पर एक मोबाइल, पैन कार्ड की और पर्स भी मृतक का बरामद कर लिया है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट