Bihar News : अवैध खनन के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई, चालान का फर्जीवाड़ा कर होता था काला कारोबार, जमुई अवैध बालू लदे ट्रक जब्त
जमुई खनन अधिकारी अखलाख हुसैन के निर्देश पर खान निरीक्षक मिथुन कुमार एवं आशीष प्रकाश द्वारा लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कोहबरबा मोड पर अवैध खनन, परिवहन, और भंडारण को लेकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था, इसी क्रम में ट्रक को जब्त किया गया
Bihar News : अवैध खनन के खिलाफ जमुई में बड़ी कार्रवाई की गई हिया. जमुई खनन विभाग द्वारा बड़ी करवाई का यह मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि जमुई खनन अधिकारी अखलाख हुसैन के निर्देश पर खान निरीक्षक मिथुन कुमार एवं आशीष प्रकाश द्वारा लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कोहबरबा मोड पर अवैध खनन, परिवहन, और भंडारण को लेकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब 12:00 बजे वाहन जांच के दौरान अवैध बालू लदे ट्रक को जब्त किया गया। वहीं वाहन चालक अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। मामले में खान निरीक्षक मिथुन कुमार द्वारा लिखित आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जिला खनन पदाधिकारी अखलाख हुसैन ने बताया की खान निरीक्षक मिथुन कुमार और आशीष प्रकाश के द्वारा छापेमारी के दौरान कोहबरवा मोड़ के पास एक ट्रक WB- 76B- 2809 की तालाशी ली गई। इस दौरान जो चालान दिखाया गया उसकी जांच करने पर पता चला कि चलान 6 दिसंबर को जारी किया गया है जो 7 दिसंबर तक वैलिड है। VLTS पोर्टल के माध्यम से यह जानकारी मिली कि 6 दिसंबर को ही उक्त ट्रक द्वारा बेगूसराय में बालू गिरा दिया गया है।
एक ही चलान पर दुबारा बालू ढोना अपराध की श्रेणी में आता है।
फिलहाल ट्रक के मालिक और ड्राइवर के ऊपर केस दर्ज कर लिया गया है। ट्रक को जब्त कर लक्ष्मीपुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है और आगे की कारवाई की जा रही है। जमुई में खनन विभाग की ताबड़तोड़ कारवाई से जिले में अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप है।
न्यूज 4नेशन के लिए जमुई से सुमित सिंह की रिपोर्ट