Bihar News - फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूट मामले में दो अपराधी गिरफ्तार, एसएसपी ने किया मामले का उद्भेदन
Bihar News- गया में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूट मामले में चाकन्द थाना की पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं।पुलिस इस कांड में शामिल तीसरे अपराधी को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है।
Bihar News- गया में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूट मामले में चाकन्द थाना की पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार किया हैं। अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस और ₹5000 नगद बरामद किया है । पुलिस इस कांड में शामिल तीसरे अपराधी को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है। बता दें कि यह घटना 12 नवम्बर को चाकन्द थाना क्षेत्र में हुई थी।
इस मामले को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 12 नवंबर की देर रात चाकन्द थाना क्षेत्र के बारा पुल के समीप फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर 2 लाख 20 हजार रुपए लूट लिए थे । वही इस मामले को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक लाइनर और एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीसरा अपराधी भागने में सफर है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मुकेश कुमार है । जिसके पास से एक देशी कट्टा एक कारतूस ₹5000 नगद और दो मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है जबकि नवीन कुमार लाइनर के रूप में काम कर रहा था जिसकी भी गिरफ्तारी हुई है।
गया से मनोज की रिपोर्ट