Bihar Police : बिहार पुलिस और बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बीच करार का पहला लाभ दिवंगत ASI भीम सिंह को मिला, DGP अलोक राज ने दिया 20 लाख का चेक
56 वर्षीय भीम प्रसाद बिहार शरीफ प्रखंड के दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित गरीबपुर गांव निवासी थे. वे एएसआई के रूप में लखीसराय पुलिस लाइन में कार्यरत थे. 21 अक्टूबर को उन्होंने वाराणसी के होमी जहांगीर भाभा अस्पताल में अपनी अंतिम सांसें ली थी.
Bihar Police : बिहार पुलिस के डीजीपी आलोक राज, पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेन्द्र सिंह गंगवार एवं अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों तथा BOB के पदाधिकारियों की मौजूदगी में लखीसराय जिला बल के पुलिस अवर निरीक्षक रहे स्व० भीम प्रसाद के आश्रित को पहली बार 20 लाख रुपए का चेक बैंक ऑफ बड़ौदा से की गई करार के तहत सौंपा गया। दिनांक 20.10.2024 को उक्त पुलिस पदाधिकारी की मृत्यु ब्लड कैंसर के कारण हुई थी। उनके पुत्र आनंदकिशोर ने मंगलवार को चेक प्राप्त किया.
56 वर्षीय भीम प्रसाद बिहार शरीफ प्रखंड के दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित गरीबपुर गांव निवासी थे. वे एएसआई के रूप में लखीसराय पुलिस लाइन में कार्यरत थे. 21 अक्टूबर को उन्होंने वाराणसी के होमी जहांगीर भाभा अस्पताल में अपनी अंतिम सांसें ली थी. करीब एक साल पहले भीम सिंह की बीमारी का पता लखीसराय में पीटीसी प्रशिक्षण के दौरान चला था. उसके बाद उनका उपचार पटना एम्स में हुआ जहां ब्लड कैंसर की पुष्टि हुई. इसके बाद महावीर कैंसर संस्थान से लेकर मुंबई और आखिरी में वाराणसी तक इलाज चला लेकिन 21 अक्टूबर को उनका निधन हो गया.
बिहार पुलिस और बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बीच समझौता
वहीं अगस्त महीने में बिहार पुलिस और बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बीच एक समझौता हुआ जिसके तहत पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को बेहतरीन बैंकिंग और बीमा सेवाएं मिलेंगी. इस समझौते के तहत, पुलिसकर्मियों को कई तरह के लाभ मिलेंगे, जैसे कि: दुर्घटना में मौत होने पर पुलिसकर्मियों के परिजनों को 2.30 करोड़ रुपये तक का भुगतान होगा. सामान्य मौत होने पर 20 लाख रुपये मिलेंगे. स्थायी पूर्ण विकलांगता पर 1.5 करोड़, विकलांगता के प्रतिशत पर आंशिक विकलांगता के लिए 1.5 करोड़ तक का प्रावधान किया गया है. सेवानिवृत्त कर्मियों का 75 लाख का बीमा कवर होगा.
वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से पुलिसकर्मियों को उन्नत बैंकिंग सेवाएं और विभिन्न प्रकार की बीमा सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाएंगी. पुलिसकर्मियों को जीरो बैलेंस, पारिवारिक लाभ, ऋण की सुविधा, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
हवाई दुर्घटना में मृत्यु पर डेढ़ करोड़
हवाई दुर्घटना में मृत्यु पर डेढ़ करोड़ रुपये का अतिरिक्त कवर भी प्रदान किया जाएगा. आतंकवाद विरोधी या नक्सल विरोधी अभियानों में शामिल कर्मियों को डेढ़ करोड़ रुपये का कवर मिलेगा. बिहार पुलिस और BOB में हुए करार के बाद यह पहला मौका है जब किसी दिवंगत पुलिसकर्मी को सामान्य मौत होने पर 20 लाख रुपये का लाभ मिला है.