Bihar Weather: बिहार में मानसून दिखाएगा विकराल रुप! पटना सहित इन जिलों में अगले 48 घंटे में होगी भयंकर बारिश, अलर्ट जारी

Bihar Weather: बिहार में मानसून का विकराल रुप देखने को मिलेगा। राजधानी पटना सहित इन जिलों में अगले 48 घंटे में भयंकर बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। साथ ही लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

बारिश
48 घंटे सावधान रहे- फोटो : प्रतीकात्मक

Bihar Weather: बिहार में मानसून की सक्रिता दिखने लगी है। प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है।  उत्तर बिहार सबसे अधिक प्रभावित है, लेकिन दक्षिण बिहार भी अछूता नहीं है। राजधानी पटना में मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहे और शाम को तेज बारिश हुई। यही हाल समस्तीपुर, जहानाबाद, सीवान, किशनगंज, सुपौल और बेतिया जैसे जिलों का भी रहा।

अगले 48 घंटे  के लिए अलर्ट जारी 

मौमस विभाग की मानें तो यह तो महज शुरुआत है। अगले 48 घंटों में कई जिलों में भारी बारिश और ठनका गिरने का खतरा है। खासकर पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सुपौल, अररिया और किशनगंज में रेड और येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, दक्षिण बिहार के 19 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।

गंगा का जलस्तर बढ़ा

लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। बक्सर से लेकर पटना तक गंगा उफान पर है। पहाड़ों में बारिश और प्रयागराज-वाराणसी से गंगा का पानी बढ़ने के बाद बिहार में बाढ़ का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है। निचले और तटीय इलाकों के लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं।

पटना समेत कई जिलों में अगले 72 घंटे तक बारिश का असर

मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर एरिया बनने से बिहार में लगातार नमी वाली हवाएं प्रवेश कर रही हैं। इसके चलते अगले 72 घंटे तक कई जिलों में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। पटना में अगले 24 घंटों के भीतर तेज बारिश की आशंका है। भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खेतों और खुले इलाकों में काम कर रहे लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने का अनुरोध किया गया है।