Cyber Crime News - शेखपुरा पुलिस ने 8 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, दर्जनों मोबाइल और सिम कार्ड किया बरामद

Cyber Crime News - भारतीय साइबर अपराध समन्वयी केंद्र,नई दिल्ली के निर्देश पर शेखपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई शेखपुरा जिले के शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के मिरबीघा गांव में किया। शेखपुर

 Cyber Crime News -  शेखपुरा पुलिस ने 8 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, दर्जनों मोबाइल और सिम कार्ड किया बरामद

SHEKHPURA : भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन भारतीय साइबर अपराध समन्वयी केंद्र,नई दिल्ली के निर्देश पर शेखपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई शेखपुरा जिले के शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के मिरबीघा गांव में किया। शेखपुरा पुलिस की इस उपलब्धि पर एसपी ने साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि किया है। 

8 साइबर अपराधी  गिरफ्तार

 एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने कहा कि भारतीय साइबर अपराध समन्वयी केंद्र गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर शेखपुरा पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर यह सफलता हासिल किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र से सूचना के निर्देश पर शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों द्वारा साइबर अपराध से जुड़े अपराधियों द्वारा अस्थाई कॉल कॉल सेंटर की स्थापित कर लोगों को लोन सहित अन्य योजनाओं का झांसा देकर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। जिस पर जिला पुलिस द्वारा एसडीपीओ की अगुवाई में एक विशेष से टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाया। जहां से 8 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया।

 जिसके पास से 16 मोबाइल और 32 सिम के अलावा कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों में हड़कंप है। आपको बता दे की शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के कई गांव में बड़े पैमाने पर साइबर अपराध से जुड़े अपराधियों द्वारा भोले भाले नागरिकों को प्रलोभन का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाते है।

शेखपुरा से दीपक की रिपोर्ट 

Editor's Picks