Firecracker Explosion: पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, धमाके में 6 श्रमिकों की मौत, तीन व्यक्तियों के शव बरामद
पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से 6 श्रमिकों की मौत हो गई. जिस जगह धमाका हुआ वहां का कमरा पूरी तरह ध्वस्त हो गया. वहीं धमाके के बाद पूरे इलाके में धुआं फैल गया.
Firecracker Explosion: एक पटाखा निर्माण इकाई में हुए विस्फोट में छह श्रमिकों की मौत हो गई. ऐसा संदेह है कि यह विस्फोट रसायनों को मिलाने की प्रक्रिया के दौरान हुआ और इससे कम से कम एक कमरा ध्वस्त हो गया तथा कई लोगों की मृत्यु हो गई. यह धमाका तमिलनाडु में विरुधुनगर जिले के सत्तूर इलाके में हुआ.
अग्निशमन एवं बचाव विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विरुधुनगर जिले के सत्तूर इलाके में एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में विस्फोट हुआ. शुरुआती जांच के मुताबिक, आशंका है कि विरुधुनगर के सत्तूर में पटाखा फैक्ट्री में मजदूर पटाखे बनाने के काम में लगे थे तभी यह विस्फोट हुआ है.
इस बीच, पुलिस ने अभी तक मृत व्यक्तियों की पहचान की पुष्टि नहीं की है. प्रारंभ में, पुलिस ने तीन व्यक्तियों के शव बरामद किए और बाद में अन्य मृत व्यक्तियों के शव बरामद किए.
Editor's Picks