Bihar News: बिहार के इस जिले में सीमा हैदर और सचिन के नाम पर चल रहा था बड़ा खेल, पुलिस के भी उड़े होश, जानिए क्या है पूरा मामला

Bihar News: बिहार के दरभंगा में सीमा हैदर और सचिन के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। आइए जानते है पूरा मामला क्या है....

Seema Haider Sachin
fraud name of Seema Haider and Sachin- फोटो : social media

Bihar News: बिहार में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। प्रदेश में सीमा हैदर और उसके पति सचिन के नाम पर करीब 100 करोड़ का फर्जीवाड़ा हुआ है। इस मामले का खुलास तब हुआ जब अरुणाचल प्रदेश की पुलिस बिहार पहुंची। दरअसल, अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार देर रात बिहार के दरभंगा के  रैयाम थाना क्षेत्र से ₹100 करोड़ के फर्जीवाड़े के आरोप में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया। जबिक, दो चचेरे भाई पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी

गिरफ्तार आरोपित आशुतोष कुमार झा और विपिन कुमार झा, निवासी बनसारा गांव, को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद अरुणाचल पुलिस दोनों को अपने साथ लेकर गई। वहीं सब-इंस्पेक्टर रणधीर कुमार झा ने बताया कि आरोपितों के चचेरे भाई सोनू कुमार झा और बिट्टू कुमार झा फरार हैं। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

100 करोड़ का फर्जीवाड़ा

इन चारों भाई पर आरोप है कि इन्होंने पाकिस्तान की चर्चित महिला सीमा हैदर और उसके पति सचिन के फर्जी फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड और जीएसटी नंबर का इस्तेमाल किया। इनके जरिए ₹100 करोड़ का फर्जीवाड़ा किया गया। अरुणाचल प्रदेश के पपुमपरा जिले के ईटानगर थाना में जीएसटी से ₹100 करोड़ गबन का मामला दर्ज है। दोनों भाई अपने बैंक खाते और कार्यालय बंद कर फरार चल रहे थे।

650 करोड़ का कारोबार और जीएसटी घोटाला

सिद्धि विनायक ट्रेड मर्चेंट कंपनी के प्रोपराइटर राहुल जैन ने 650 करोड़ रुपये का कारोबार किया।इसमें ₹99.31 करोड़ जीएसटी रिटर्न के जरिए निकाले गए। इस मामले में राहुल जैन के अलावा आशुतोष कुमार झा, विपिन कुमार झा, सोनू कुमार झा और बिट्टू कुमार झा शामिल हैं।

सीमा और सचिन के नाम पर फर्जीवाड़ा

आरोपितों ने सीमा हैदर और सचिन की तस्वीरों और फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर फर्जीवाड़ा किया। जीएसटी आयुक्त की शिकायत पर थाने में कांड संख्या 183/24 दर्ज की गई। अब तक राहुल जैन की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन गिरफ्तारियों से नई जानकारी मिलने की उम्मीद है।

पुलिस की तैयारी और कार्रवाई

स्थानीय पुलिस के सहयोग से अरुणाचल पुलिस दो दिनों से रेकी कर रही थी। ग्रामीणों को शक न हो, इसके लिए पुलिस ने मैथिली भाषा सीखी और दो दिनों तक गांव में टिककर छानबीन की। गांव के लोगों के अनुसार, आरोपितों ने फर्जीवाड़े से ₹4 करोड़ का आलीशान मकान बनवाया है। गांव में उनकी ठाट-बाट देखकर किसी ने नहीं सोचा था कि वे इस तरह के घोटाले में शामिल हो सकते हैं। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के जरिए राहुल जैन और अन्य फरार आरोपियों के बारे में जानकारी मिलने की संभावना है। पुलिस कार्रवाई तेज कर दी गई है।

Editor's Picks