Patna News: पटना में बाप-बेटी का रिश्ता हुआ शर्मसार, कलयुगी पिता ने पुत्री से की गंदा काम करने की कोशिश, पुलिस ने दबोचा

पटना में मानवता को शर्मसार करने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की है। अंततः पीड़िता ने हिम्मत करके पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Bihar News
बाप-बेटी का रिश्ता हुआ शर्मसार,- फोटो : reporter

Patna News: पटना में एक बाप ने मानवता को शर्मसार कर दिया है।  राजधानी पटना में एक पिता द्वारा अपनी बेटी के साथ जबरन जिस्मानी संबंध बनाने की कोशिश का मामला सामने आया है। पीड़ित बेटी ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके पिता की नीयत पहले से ही खराब थी और वह लगातार उसके साथ संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। शिकायत प्राप्त होते ही जक्कनपुर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

 यह घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर इलाके की है। वर्तमान में पुलिस आरोपी पिता और पीड़ित बेटी को थाने में लेकर आई है, जहां आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं, पीड़ित बेटी को उसके बयान के लिए आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले की पुष्टि एएसपी सदर ने की है।

रिपोर्ट- अनिल कुमार

Editor's Picks