बिहार निवासी JIO के मैनेजर का यूपी के हाथरस में अपहरण, 20 लाख दो वर्ना सुबह यहां से उठा लेना लाश, दहशत में परिजन
यूपी के हाथरस में तैनात जियो फाइबर कंपनी में मैनेजर के अपहरण का मामला सामने आया है। इस वारदात के बाद मैनेजर के ही फोन से बदमाशों ने उनकी पत्नी को फोन कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी है।अपहरणकर्ताओं ने खुद को टिल्लू ताजपुरिया गैंग का बताया है।
N4N DESK - बिहार के निवासी अभिनव भारद्वाज उत्तर प्रदेश के हाथरस में जियो फाइबर कंपनी में बतौर मैनेजर कार्यरत है। जो अपनी पत्नी स्वीटी भारद्वाज के साथ हाथरस के कोतवाली थाना क्षेत्र के नवल नगर में किराए के मकान में रहते है। पत्नी द्वारा कोतवाली हाथरस गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि मैं दिल्ली की रहने वाली हूँ मेरे पति एक जनवरी को दोपहर घर से सिकंदराराऊ कहकर निकले थे। शाम को साढ़े छह और 7 बजे के बीच उनसे मेरी बातचीत हुई। इसके बाद करीब आठ से नौ बजे के बीच उन्होंने अपने सहकर्मियों से बाते हुई। इसके बाद ही उन्हें अगवा कर लिया गया। गुरुवार की रात करीब 9 बजे के आसपास उनके पति के नंबर से उन्हें कॉल आई और कॉल करने वाले ने खुद को किडनैपर बताया और 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी है।
मूल रूप से बिहार के बेगूसराय जिले के निवासी अभिनव भारद्वाज जीयो फाइबर में मैनेजर के पद पर तैनात हैं। करीब ढाई साल पहले उनकी तैनाती हाथरस ब्रांच में हुई थी। अभिनव के पिता प्रभात सिंह अपने परिवार के साथ गाजियाबाद के गोल चक्कर पर रहते हैं। अभिनव हाथरस में नवल नगर में राधामाधव शर्मा के मकान में करीब दो साल से किराये पर रह रहे हैं।
बातचीत का ऑडियो वायरल
टिल्लू ताजपुरिया गैंग के किडनैपर और अभिनव भारद्वाज की पत्नी के बीच फोन पर बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में सुना जा सकता हुआ कि अपहरणकर्ता कहता है.... तुम्हारे बंदे की किडनैपिंग हो चुकी है। मैं टिल्लू ताजपुरिया गैंग से मोंटी बात कर रहा हूं। तुम्हारे बंदे की किडनैपिंग हो चुकी है,पेमेंट का इंतजाम कर लो। नहीं तो तुम्हारे बंदे का पार्सल भेज देते है। दो दिन का टाइम दे रहे रहे है बंदा दिल्ली में ही है आपका,टिल्लू ताजपुरिया गैंग का नाम सुना है, यूट्यूब सर्च कर लियो। मोंटी दोसो मेरा नाम है 15 साल से जेल से फरार हूं। हाथरस के बंदे ने इसकी किडनैपिंग दी थी। बंदा किडनैप हो चुका है 20 लाख रुपए का अरेंजमेंट कर लो। बंदा मिल जाएगा नहीं चाहिए तो सुबह बंदे की लाश नरेला से उठा लेना।इस घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है।
हाथरस एसपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा, पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि हाथरस गेट कोतवाली में इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर अपहृत मैनेजर की तलाश में जुटी है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मैनेजर की तलाश के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं। एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ दो अन्य टीमें भी काम कर रही हैं। जल्द ही मैनेजर को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा।
REPORT - KULDEEP BHARDWAJ