Patna Crime News : पटना में ऑटो से जा रही महिला से बदमाशों ने की छिनतई, पुलिस ने 3 युवकों को किया गिरफ्तार
Patna Crime News : पटना में महिला से छिनतई करने के आरोप में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
PATNA : जिले के बाढ़ थाना अंतर्गत प्रखंड कार्यालय के सामने ऑटो से जा रही एक महिला से तीन अपाची बाइक सवार युवक ने उसका मोबाइल और पर्स झपट लिया और मौके से फरार हो गए। इसके बाद महिला ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने 1 घंटे में इस घटना में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि महिला ऑटो से जा रही थी। उसी दौरान बाढ़ प्रखंड कार्यालय के सामने एक अपाची बाइक पर सवार तीन युवक ने मिलकर उसका मोबाइल और पर्स झपट लिया। सूचना मिलते ही टीम का गठन किया गया और तुरंत ही घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। जिसमें तीन में से दो युवक को 1 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है और अपाची बाइक को भी बरामद किया गया है। जो चोरी की है।
महिला का मोबाइल बरामद कर लिया गया है। जब इन दोनों से पूछताछ की गई तो इनकी निशानदेही पर दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें एक अथमलगोला और एक गुलाबबाग का रहने वाला हैं। इनका अपराधिक रिकॉर्ड भी है। यह सभी पहले से लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं।
पटना से रविशंकर की रिपोर्ट