NAWADA NEWS : कोलकाता से पटना आ रही बस से भारी मात्रा में शराब बरामद, पुलिस ने चालक सहित चार को किया गिरफ्तार

NAWADA NEWS : कोलकाता से पटना आ रही बस से उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. वहीँ मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है...पढ़िए आगे

NAWADA NEWS : कोलकाता से पटना आ रही बस से भारी मात्रा में शराब बरामद, पुलिस ने चालक सहित चार को किया गिरफ्तार
भारी मात्रा में शराब बरामद - फोटो : AMAN SINHA

NAWADA : नवादा में उत्पाद विभाग के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है। जहां उत्पाद विभाग की टीम ने रजौली चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में एक बस से 387 लीटर विदेशी शराब बरामद कर चार शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए बस को जप्त किया है। 

कोलकाता से पटना जा रही बस डीक्की की तलाशी लेने पर इसमें हैवार्ड 5000 प्रीमियम स्ट्रांग बियर 500 एम एल का 576 केन बोतल मात्र 288 लीटर, ऑफिसर चॉइस ग्रैंड व्हिस्की 750 एम एल का 36 बोतल मात्रा 27 लीटर, ओल्ड मोंक मेच्योर्ड ट्रीपल एक्स प्रीमियम रूम 750 एम एल का 96 बोतल कुल मात्रा 72 लीटर बरामद किया गया।  कुल बोतलों की संख्या 708 बरामद कर बस के दोनो ड्राइवर दोनो खलासी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी कोलकाता से शराब लेकर आ रहे थे। बस से सभी पैसेंजर को उतार कर दूसरे बस से सभी को भेज दिया गया है। वही इस मामले में चार कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार कारोबारी की पहचान संजय सिंह, चालक, उम्र 50 वर्ष करीब, पिता बरन सिंह ग्राम जफरा थाना नेमदारगंज जिला नवादा, दूसरा राजाराम पासवान उम्र 40 वर्ष , चालक, पिता शुक्र पासवान ग्राम चंडी, थाना चंडी जिला नालंदा, तीसरा मुमताज,खलासी, उम्र 40 वर्ष करीब, पिता मोहम्मद फकीरा ग्राम पक्की तालाब नदी पर, थाना लहेरी , जिला नालंदा और चौथा मोहम्मद राजा, खलासी उम्र 20 वर्ष करीब पिता मोहम्मद असलम ग्राम पक्की तालाब नदी पर थाना लहरी जिला नालंदा का रहने वाला है और सभी कारोबारी की गिरफ्तारी कर ली गई है। इनके साथ ही बस को जप्त कर लिया गया है। 

इन चारों के द्वारा बताया गया की कोलकाता में इस शराब को राहुल पुकारु नाम के व्यक्ति ने दिया था। जिसके पिता का नाम मोहम्मद इसराइल है। ग्राम रामबाबू घाट जिला कोलकाता बतलाया गया। पूछताछ में यह बताया कि शराब लेकर वह लोग कोलकाता से पटना जा रहे थे। पटना पहुंचने पर शराब प्राप्त करने वाला पार्टी का फोन आता और यह लोग उसे डिलीवर कर देते। बस को जप्त कर लिया गया है।

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट

Editor's Picks