Bihar News: नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मिनी गन फैक्ट्री के सरगना 'मिस्टर' को किया गिरफ्तार, 3 माह से था फरार

Bihar News: नवादा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले 3 माह से फरार था।

Nawada police
Nawada police - फोटो : social media

Bihar News: बिहार के नवादा की मुफस्सिल पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री मामले के मुख्य आरोपित मिस्टर को छापेमारी कर पार नवादा इलाके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार मिस्टर उर्फ आलमगीर बुंदेलखंड थाना के पार नवादा तकेया पर इलाके के खुर्शीद आलम का बेटा बताया जाता है। वह पिछले तीन माह से फरार चल रहा था और लगातार पुलिस के रडार पर था। तकनीकी इनपुट पर मुफस्सिल एसएचओ मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके विरुद्ध 06 अक्टूबर 2024 को मुफस्सिल थाना कांड संख्या 390/24 दर्ज है। इस मामले में उसके दो सहयोगी छापेमारी के समय ही गिरफ्तार कर लिये गये थे।

मिस्टर उर्फ आलमगीर पूर्व में भी तीन बार जेल जा चुका है। उसके विरुद्ध हथियारों की तस्करी के आरोप हैं। अकबरपुर, नगर थाना व बुंदेलखंड थाने में आर्म्स एक्ट व अन्य आरोपों से जुड़े तीन मामले उस पर दर्ज हैं। पुलिस इन मामलों का अपडेट ले रही है। साथ ही उसके अन्य आपराधिक इतिहास का भी पता लगा रही है। पटना की एसटीएफ ने हथियारों की तस्करी की सूचना पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खालसा ढिबरी गांव में मुफस्सिल पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी की थी।

एसटीएफ को कारू मिस्त्री के घर पर हथियारों की डील की सूचना मिली थी। छापेमारी में कारू मिस्त्री के घर से बरामद मिनी गन फैक्ट्री से भारी मात्रा में हथियार व उपकरण बरामद किये थे। बरामद हथियारों में 03 देसी कट्टा, 03 देसी बंदूक, 25 प्रकार के हथियार निर्माण में प्रयुक्त उपकरण, 04 मोबाइल व 01 स्कॉर्पियो शामिल थे।


नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks