Bihar News: नवादा में ज्वेलरी दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, बड़ी घटना को अंजाम देकर हुए फरार, व्यापारी भयाक्रांत
Bihar News: नवादा में चोरों का आतंक जारी है। चोरों ने ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाया है। इससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।
Bihar News: बिहार के नवादा जिले के हिसुआ बाजार में बीती रात चोरों ने चोरी की एक भीषण घटना को अंजाम दिया है। हिसुआ राजगीर मार्ग पर स्थित मोहन ज्वेलर्स नामक दुकान में चोरों ने बीती रात चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखों की संपत्ति लेकर फरार हो गए। चोरों ने दुकान का पहले ताला तोड़कर अंदर दुकान में प्रवेश किया और दुकान के अंदर लगे तिजोरियों को काटकर उसमें रखे गए सोने, चांदी और नगद को लेकर अपने साथ चले गए।
8 लाख की चोरी
लगभग 8 लाख की संपत्ति की चोरी हुई है। दुकानदार मोहन कुमार वर्मा ने बताया कि आज सुबह उन्हें बगल के दुकानदार से जानकारी मिली कि उनके दुकान का ताला टूटा हुआ है। आनन फानन में वह अपना दुकान देखने पहुंचे जहां उन्होंने देखा की शटर का ताला तोड़कर चोर दुकान में प्रवेश कर सभी सामानों की चोरी कर ली है। इस घटना की तत्काल जानकारी उन्होंने हिसुआ थाने को दी जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की।
जांच में जुटी पुलिस
नवादा से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया जो घटना स्थल से कई साक्ष्य को इकट्ठा किया है। दुकान के अलग-अलग स्थान पर फिंगरप्रिंट्स को भी सुरक्षित किया गया है। इसके अलावा डीआईयू की टीम को भी इस पूरे मामले की तहकीकात में लगाया गया है। सर्दी के मौसम में हुए इस चोरी से लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि पुलिस की गस्ती नहीं रहने के कारण चोरों ने मुख्य सड़क पर चोरी की इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुड़ गई है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट